क्रिकेटर मिताली राज पर आएगी फिल्म शाबास मीतू, तापसी निभा रहीं किरदार

1 min read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (cricketer mithali raj) के जीवन पर फिल्म बन रही हैं। इसका बायोपिक का नाम शाबाश मीतू रखा गया है।

इस बायोपिक में क्रिकेटर मिताली राज (cricketer mithali raj) के जीवन पर फिल्म बन रही है। इसमें शानदार एक्टर तापसी पन्नू (taapsee Pannu) मिताली की भूमिका निभाएंगी।

तापसी पन्नू भी (taapsee Pannu) इस बायोपिक को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इन दिनों क्रिकेट की ट्रेनिंग में जुटी हैं, ताकि बायोपिक reality के नजदीक दिखे।

तापसी ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से भी अपनी तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने अपने Twitter handle http://@taapsee

के जरिए लिखा कि ‘बैट और बॉल के साथ रोमांस शुरू हो गया है। अभी लंबी दूरी तय करनी है। लेकिन एक अच्छी शुरुआत का मतलब है आधा काम पूरा। यह हमारी कैप्टन कूल के लिए एक अन्य माइलस्टोन की तरह होगा’।

Taapsee Pannu ने फिल्म शाबाश मीतू के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू करते वक्त यह ट्वीट किया।
Taapsee Pannu ने फिल्म शाबाश मीतू के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू करते वक्त यह ट्वीट किया।

आपको बता दें कि इस बायोपिक में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज (mithali raj) के क्रिकेट को चुनने की वजह और इससे उनके जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को दिखाया जाएगा।

आपको बता दें कि मिताली राज (mithali raj) का जन्म 1982 में राजस्थान के जोधपुर (jodhpur) में हुआ था। इस वक्त वे 39 साल की हैं।

उनके पिता बैंक के साथ ही एयर फोर्स में भी रहे। वे क्रिकेटर भी थे। वहीं, उनकी मां एक अधिकारी थीं, जिन्होंने बच्चों की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ दी थी।

भाई के क्रिकेट खेलते वक्त एक कोच ने उन्हें बाल घुमाते देखा तो उनके पिता से मिताली को क्रिकेट में भेजने को कहा। पिता ने यह सलाह मान ली।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/amir-khan-was-tennis-champion-and-parents-want-him-to-be-a-doc-engineer/

मिताली ने क्रिकेट के बीच  भरतनाट्यम (bharatnatyam) में भी ट्रेनिंग ली और शो भी किए। लेकिन जब उनके टीचर ने देखा कि वे क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी ले रही हैं तो उन्होंने मिताली से भरतनाट्यम या क्रिकेट में से एक चुनने को कहा।

आपको बता दें कि क्रिकेटर मिताली राज (cricketer mithali raj) अकेली ऐसी कप्तान हैं, जिन्होंने वनडे में दो वर्ल्ड कप (world cup) में  देश का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें

https://www.facebook.com/groups/183679858336467/permalink/3788978651139885/

इसके अलावा वह अकेली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में डबल सेंचुरी लगाई है। वह अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में दूसरी ऐसी बल्लेबाज हैं, जिसने टेस्ट में 10 हजार रन पूरे किए हैं।

इसके अलावा वे दुनिया की अकेली महिला क्रिकेटर हैं, जिनके खाते में 7000 वनडे इंटरनेशनल रन दर्ज हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *