गंगोत्री धाम के कपाट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे खुले, यात्रा पर है पाबंदी

1 min read

देवभूमि उत्तराखंड स्थित मां गंगा के मायके गंगोत्री धाम (gangotri dham) के कपाट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 मई, 2021 को प्रातः 7:30 बजे खुल गए‌।

इससे पूर्व सुबह के वक्त भैरों की घाटी से मां गंगा (maa ganga) की डोली पहुंचने के बाद पूरे विधि विधान से खोले गए |

कोरोना की गाइड लाइन (corona guidelines) के चलते केवल सीमित संख्या में लोगों को यहां मौजूद होने की इजाजत प्रशासन की ओर से दी गई थी।

मंदिर समिति अध्यक्ष सुरेश सेमवाल (Suresh semwal) के अनुसार गंगोत्री धाम (gangotri dham) के कपाट खुलने के इस पुण्य अवसर पर मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल, राजेश सेमवाल, राकेश सेमवाल, अरविंद सिंह नेगी, कल्याण सिंह नेगी और एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे |

एसडीएम देवेंद्र सिंह के अनुसार कपाट खुलते समय कोविड-19 के सभी मानकों का ध्यान रखा गया था। इसके साथ ही सीमित संख्या में ही लोगों को मंदिर परिसर में आने की अनुमति दी गई |

उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (cm uttarakhand) तीरथ सिंह रावत (tirath Singh rawat)  तथा पर्यटन मंत्री (tourism minister) सतपाल महाराज की ओर से सभी श्रद्धालुओं को कपाट खुलने पर शुभकामनाएं दी गई हैं।

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते राज्य में कोरोना  के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यानी श्रद्दालु चार धाम नहीं जा सकेंगे।

यह तय किया गया था कि नियत दिन चारों धामों (chardham) के कपाट खोले जाएंगे, लेकिन पुजारी समेत बेहद सीमित संख्या में लोगों को कपाट खोले जाने के दौरान मौजूद रहने की अनुमति रहेगी।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/

आपको बता दें कि बीते साल यानी 2020 में भी कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों के चलते चारधाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

केवल कुछ ही समय के लिए उसका संचालन किया जा सका था। इस बार यात्रा को लेकर निर्णय समय के गर्भ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *