Hanuma vihari : टीम इंडिया की ‘वाल’ कहे जाने वाले द्रविड़ के जन्म दिन पर मिली एक और दीवार

1 min read

हनुमा विहारी (Hanuma vihari) के रूप में  टीम इंडिया को नई ‘वाल’ मिल गई। संयोग यह कि राहुल द्रविड़ के जन्म दिन पर यह कारनामा हुआ, जिनका यह उपनाम है।

ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के कैच टपका देने पर  हनुमा विहारी (hanuma vihari) भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के निशाने पर आ गए थे।

लेकिन जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो हनुमा विहारी  ने मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दिया।

Hanuma vihari एक हल्के फुल्के पल के दौरान। (फाइल फोटो)
Hanuma vihari एक हल्के फुल्के पल के दौरान। (फाइल फोटो)

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आक्रमण का अपने अलग अंदाज में सामना किया। अश्विन (Ashwin) के साथ मिलकर सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी।

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीसरा टेस्ट मैच (test match) ड्रॉ (draw) हुआ।

आपको बता दें कि इसमें हनुमा विहारी ने 161 बालों का सामना करके 23 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने भी बखूबी उनका साथ निभाया।

उन्होंने 128 बालें खेलीं और 39 रन का योगदान दिया। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया से इस जीत को दूर कर दिया।

टेस्ट में अपनी मानसिक मजबूती का परिचय देकर हनुमान बिहारी ने क्रिकेट प्रशंसकों से सराहना हासिल की है।

आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान (captain) टिम पेन ने टॉस (toss) जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय पारी  228 रन पर सिमट गई थी।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 312 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन 5 विकेट खोकर 335 रन बनाते हुए यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की।

भारत यदि अगला टेस्ट जीत लेता है तो उसके पास यह सीरीज जीतने का अवसर होगा। और अगर टीम अजिंक्य रहाणे ऐसा कर पाती है तो आस्ट्रेलिया की धरती पर यह कारनामा दूसरी बार होगा।

उम्मीद है कि अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारतीय टीम का बढ़िया प्रदर्शन जारी रहेगा और  टेस्ट जीत का उनका रिकॉर्ड भी कायम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *