Ind vs Aus : भारत ने दूसरी बार आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हरा टेस्ट सीरीज जीती

1 min read

IND vs Aus. टीम इंडिया को वह ऐतिहासिक जीत मिल गई, जिसका उसे इंतजार था। गाबा (Gabba) टेस्ट में ऋषभ पंत ने भारत को आस्ट्रेलिया में शिखर पर ला दिया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant) टीम इंडिया गाबा (Gabba) में वह ऐतिहासिक जीत दिलाई, जिसका देश के क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार था।

आपको बता दें कि आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया (team India) का गाबा में चौथा और अंतिम टेस्ट (test) मैच चल रहा था।

Rishabh pant गाबा टेस्ट मैच में अपनी हाफ सेंचुरी के दौरान शाट खेलते हुए।
Rishabh pant गाबा टेस्ट मैच में अपनी हाफ सेंचुरी के दौरान शाट खेलते हुए।

IND vs Aus के इस मैच में ऋषभ पंत (rishabh pant) अपनी हाफ सेंचुरी (half century) पूरी करने के बाद ताबड़तोड़ बैटिंग पर उतर आए।

इंडिया जीत गई और यह आस्द्रेलिया की जमीन पर दूसरी टेस्ट सीरीज है, जिसमें उसका परचम लहराया।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/hanuma-vihari-became-wall-for-india-in-test-cricket/

 

आपको बता दें कि इससे पहले चौथे टेस्ट में टॉस (toss) जीतकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम (Tim) पेन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आस्ट्रेलियाई पहली पारी 369 रन तक पहुंची,  जबकि भारत ने 336 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 294 रन बनाए।

जवाब में भारत (india) ने अपना पहला विकेट 18 रन पर, दूसरा विकेट 132 रन पर,  तीसरा विकेट 167 रन पर, जबकि चौथा विकेट 228 रन पर खोया।

सबसे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल (shubhman gill ) ने शानदार 91 रन की पारी खेली।

कप्तान अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) 24 रन के स्कोर पर पवेलियन चलते बने। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) 56 रन बनाकर आउट हुए।

ऋषभ पंत (rishabh pant) ने क्रीज पर समय बिताया। सभी क्रिकेट प्रेमी और खास तौर पर उत्तराखंड (uttarakhand) और रुड़की (roorkee) के क्रिकेट प्रेमियों की नजर अपने ऋषभ पंत के खेल पर लगी थीं।

ऋषभ पंत ने इंडिया की जीत की इबारत लिख दी। उन्होंने चौके के साथ अपनी भारतीय टीम को जीत दिला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *