JEE Main : छात्र अब कर सकते हैं आवेदन, 15 जनवरी है अंतिम तिथि

1 min read

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन (JEE Main) 2021 का ब्राउशर जारी कर दिया है। छात्र अब आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तिथि 15 जनवरी है।

आपको बता दें कि कुछ ही देर में http://jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की विंडो खुल जाएगी। जिसके जरिए अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इस बार जेईई मेन (JEE main) 2021 का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 22 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2021 के बीच होगा।

इसके पश्चात दूसरा चरण मार्च, तीसरा चरण अप्रैल, जबकि चौथा चरण मई में होगा। यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि अलग अलग समय पर होने वालीं विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं जेईई मेन परीक्षा के आयोजन में बाधा न खड़ी करें।

आपको बता दें कि इससे पहले यह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती रही है। जेईई मेन 2021 के पहले सत्र के एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट (shift) में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा।

जेईई मेन के माध्यम से NIT, IIIT और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों आदि में बीटेक, बीई कोर्सेज में प्रवेश मिलता है।

जेईई मेन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है

आपको बता दें कि जेईई मेन (JEE main) में हर साल हजारों परीक्षार्थी शिरकत करते हैं। कैरियर की दृष्टि से इंजीनियरिंग को हाटकेक माना जाता है।

आपको बता दें कि तमाम स्कूलों  की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं का सपना होता है कि वह इंजीनियर बन कर अपने परिवार का नाम रोशन करें और देश के विकास में योगदान दें।

ढेरों ऐसे परीक्षार्थी होते हैं, जो 12वीं के बाद आगे पढ़ना ड्रॉप कर इंजीनियरिंग के लिए तैयारी करते हैं। और इसके लिए वह बड़े शहरों में जाते हैं या फिर स्पेशल कोचिंग ज्वाइन करते हैं।

ढेर सारे छात्र-छात्राएं ऐसे भी होते हैं, जो अपनी खुद की मेहनत की बदौलत इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं। किंतु उनकी संख्या बहुत कम होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *