Ritu Khanduri बनेंगी उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष

1 min read

ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी। इस बात पर मुहर लग गई है। इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

आपको बता दें कि वे कोटद्वार (kotdwar) से भाजपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीती हैं। इससे पहले ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) यमकेश्वर (yamkeshwar) की विधायक रही हैं।

ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी (Bhuvan chandra Khanduri) की बेटी हैं।

आपको बता दें कि 57 वर्षीया ऋतु ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में स्थित आरजी गर्ल्स डिग्री कालेज से पूरी की।

उन्होंने आज से करीब 36 वर्ष पूर्व सन् 1986 में बीए की डिग्री हासिल की। इसके पश्चात वे अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सियासत में आ गईं।

‌ऋतु खंडूरी के विधानसभा अध्यक्ष बनने की खबर से उनकी पूर्व सीट यमकेश्वर में भी लोग काफी खुश हैं। खास तौर पर महिलाओं को उनकी उपलब्धि हर्षित कर रही है।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/bhagat-singh-got-a-letter-in-central-jail-know-what-it-contained/

आपको बता दें कि इस से पहले कोटद्वार सीट को लेकर पार्टी में गहन मंथन हो रहा था। उन्हें इस सीट से किसी जिताऊ प्रत्याशी की दरकार थी। पार्टी की यह खोज ऋतु खंडूरी पर पहुंचकर समाप्त हुई।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन ऋषिकेश (rishikesh) के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल (premchand Agarwal) कर रहे थे।

इस बार उन्हें नई पुष्कर सिंह धामी (pushkar Singh dhami) सरकार में कैबिनेट मंत्री (cabinet minister) पद की जिम्मेदारी देने की तैयारी चल रही है।

बताया जा रहा है कि जिन 8 कैबिनेट मंत्री के साथ धामी शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं, उनमें प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल हैं।

इस बार शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (dehradun) में परेड ग्राउंड (parade ground) में मंच तैयार किया गया है।

स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister Narendra Modi) इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *