महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा 50-50 हजार रुपए का रिवाल्विंग फंड

1 min read

राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संरक्षण (solar energy) दिवस  पर उत्तराखंड में महिला स्वयं सहायता समूहों को 50-50 हजार रुपए का रिवॉल्विंग फंड देने की घोषणा की गई है।

ऊर्जा विभाग की ओर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संरक्षण दिवस (national solar energy conservation day) के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इसमें डिजिटल रूप से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी शिरकत की और सभी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए 50-50 हजार के रिवाल्विंग फंड की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा दक्ष ग्राम के प्रधानों और एलईडी ग्राम लाइट योजना के तहत प्रशिक्षित महिलाओं से भी संवाद किया।

कहा कि हमारी जिन माताओं-बहनों के हाथों में घास काटने की दरांती रहती थी, अब उन हाथों में एलईडी बनाने के लिए सोल्डर दिखाई दे रहा है।

इससे आज गांव के गांव एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब लाइट, एलईडी पंखों तथा एलईडी स्ट्रीट लाइट (LED street light) से जगमग हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वरोजगार से न सिर्फ महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं, बल्कि वे दूसरों को रोजगार भी दे रही हैं।

कार्यक्रम में उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ‘वोकल फॉर लोकल’ का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। ऐसा इसलिए, ताकि स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले। और कामगारों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो सके।

उन्होंने हरिद्वार महाकुंभ (hardware mahakumbh), चारधामों (chardham) और सभी मठ-मंदिरों की सजावट तथा त्योहारों के अवसर पर महिला स्वयं सहायता समूहों (women self help group) के द्वारा तैयार किए गए सजावटी उत्पादों (decorative products) को प्रोत्साहित किए जाने के भी निर्देश दिए।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के लोकल उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने के मंत्र के बाद से उत्तराखंड सरकार लगातार वोकल फोर लोकल (vocal for local) को तरजीह दे रही है। प्रदेश में इसका लाभ भी देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *