टीम इंडिया जीती तो t-20 का यह खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा उसके नाम

1 min read

टीम इंडिया (team India) मंगलवार को आस्ट्रेलिया के साथ वर्तमान सीरीज का तीसरा और आखिरी t-20 मैच खेल रही है। वह जीती तो एक नया रिकॉर्ड बनेगा।

जी हां, यह रिकॉर्ड है एक कैलेंडर वर्ष में लगातार 10 जीत हासिल करने का। आपको बता दें कि टीम इंडिया (team India) यदि जीती तो यह कारनामा करने वाली वह पहली टीम होगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस t-20 सीरीज की बात करें तो पहले दोनों मैच भारत ने जीत के साथअपने कब्जे में कर लिए हैं।

इन मैचों में रविंद्र जडेजा और  हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, युजवेंद्र चहल, नटराजन और वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी भी जबरदस्त रही है।

आपको बता दें कि मंगलवार 8 दिसंबर को हो रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

ऑस्ट्रेलिया के 10 ओवर में  86 रन बन चुके थे, जबकि वह अपने दो विकेट खो चुका था। देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया मैच के निर्धारित 20 ओवर में कितने रन का स्कोर खड़ा करता है।

भारत यदि अपने पहले दोनों t-20 मैचों की लय को बनाए रखने में कामयाब रहा तो निश्चित रूप से  आस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य को भेद पाने में उसे समस्या नहीं होगी। उसे जीत से कोई रोक नहीं सकेगा।

आपको बता दें कि पहले t-20 मैच में रविंद्र जडेजा के स्थानापन्न के रूप में युज़वेंद्र चहल को रिप्लेसमेंट के तौर पर उतारने पर खासा बवाल भी हुआ था।

उनका रिप्लेसमेंट कॉन्कशन के तहत हुआ था, जिसके बाद लोगों के बीच कान्कशन को लेकर बहस भी तेज हो गई थी।

उधर, युजवेंद्र चहल ने खुद को मैदान पर उतारने के फैसले को सही साबित करते करते हुए 3 विकेट झटके थे और भारत की जीत पक्की कर दी थी।

इस मैच के बाद युजवेंद्र चहल को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए ‘मैन आफ द मैच’ पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *