France के चर्च में आतंकी हमला, चाकू से महिला की गर्दन काटी, तीन की मौत
1 min readफ्रांस (France) के एक चर्च में एक हमलावर ने आतंकी हमला कर दिया। उसने एक महिला का गला काट दिया। इसके साथ ही दो अन्य लोगों को चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। मामला फ्रांस के नीस शहर का है।
आपको याद होगा कि फ्रांस में कुछ समय पहले एक टीचर की भी गला काटकर हत्या कर दी गई थी। मामला पैगंबर मोहम्मद साहब के विवादित कार्टून से जुड़ा था।
ताजा घटना घटना के बाद शहर मेयर ने इस खौफनाक वारदात को आतंकी हमला करार दिया है। आपको बता दें कि फ्रांस में 2 महीने के भीतर यह इस तरह का तीसरा हमला हुआ है।
फ्रांस (France) नोट्रेडम चर्च में हमले को अंजाम देने वाला पुलिस की पकड़ में है। लेकिन इससे पहले आपसी संघर्ष में वह घायल हो गया।
हमलावर घायल होने के बाद भी बार-बार धर्म से जुड़े नारे लगा रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि इस वारदात के स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें करीब 86 लोगों की मौत हो गई थी।
फ्रांस में दुस्साहस के साथ की गई इन हत्याओं की जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस देश में हुए इस हमले की निंदा की है। उन्होंने पीड़ितों के परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई है। और कहा कि भारत फ्रांस के साथ है।
आपको बता दें कि न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर से France में हुए इस हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। हर किसी ने नीस के चर्च में हुए इस आतंकी हमले पर कड़ी निंदा की है। साफ कर दिया है कि आतंक के खिलाफ सभी देश फ्रांस के साथ हैं और इस तरह के हमलों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।