Snake : अजगर घर में घुसा देख छूटे पसीने

1 min read

ऋषिकेश में शनिवार 2 सितंबर, 2023 की सुबह भल्ला फार्म-8 स्थित एक घर में अजगर (snake) घुस जाने से हड़कंप मच गया।

भल्ला फार्म-8 केदारपुरम स्थित गली नंबर -23 में रुपेश सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह उनके डॉगी के लगातार भौंकने से उनकी नींद खुली।

उनकी पत्नी मृदुला वर्मा (Mridula Verma) ने बाहर निकलकर देखा तो घर के पिछले हिस्से में स्थित बरामदे एक अजगर (snake) कुंडली मारे बैठा था।

अजगर देखते ही उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तुरंत सभी परिजनों को सूचित किया।‌ कुछ समय तक अजगर ने कोई हलचल नहीं की।

इस बीच वन विभाग (forest department) वालों को फोन किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उधर, अजगर (snake) घर में घुसने की सूचना पर आसपास के लोग रुपए सोलंकी के घर में जमा हो गए।

बामुश्किल आधा ही घंटा बीता था कि अजगर ने मूवमेंट (movement) शुरू कर दिया। वह अपना फन उठाए दीवार के सहारे सहारे बरामदे में होते हुए घर के आगे के हिस्से में जाने लगा।

यह देखकर रुपेश सोलंकी घबरा गए। इस बीच उनके पड़ोस में रहने वाली महादेवी ने साहस दिखाया और घर की चारदीवारी पर चढ़ गई। इस क्रम में उन्हें हाथ पर चोट भी आ गई।

महादेवी (Mahadevi) ने ऊपर से एक थैला अजगर (snake) के आगे डाल दिया। मूवमेंट करता अजगर उसमें जा घुसा। अब उन्होंने थैला उठाकर उसके मुंह पर रस्सी बांध दी।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/rishikesh-luxman-jhula-relation-with-11-april/

सब परिवारजनों ने अजगर के थैली में कैद हो जाने पर राहत की सांस ली। इस अजगर को बाद में ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया।

आसपास के लोगों में अजगर के छोड़े जाने के बाद भी बातचीत का विषय इसी के इर्द-गिर्द घूमता रहा। सभी का कहना था कि ऋषिकेश (Rishikesh) के इस क्षेत्र में खेतों में अक्सर सांप, अजगर आ जाते हैं।

आपको बता दें कि कुछ ही समय पूर्व भल्ला फार्म (bhalla farm-8) के ही एक घर में कूलर के भीतर अजगर बैठा मिला था, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल (forest) में छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *