Ayodhya के लिए दून से उड़िए 2000 से भी कम में

1 min read

Ayodhya में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। आप भी Ayodhya जाकर दर्शन के इच्छुक हैं तो देहरादून से वहां के लिए उड़ान भर सकते हैं।

और खास बात यह है कि यह उड़ान आप 2000 रुपए से भी कम में भर सकते हैं। क्या कहा? आपको यकीन नहीं हो रहा? यकीन करिए दोस्तों। यह बिल्कुल सच है।

उत्तराखंड सरकार (uttarakhand government) की ओर से इस संबंध में घोषणा की गई है।

Ayodhya में विराजमान श्रीराम
Ayodhya में विराजमान श्रीराम

देवभूमि के रामभक्तों को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचने के लिए आने वाली 20 मार्च तक केवल 1999 रुपए में हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

आपको यह भी बता दें कि अयोध्या के लिए यह फ्लाइट (flight) जौलीग्रांट (jollygrant) स्थित एयरपोर्ट (airport) से उड़ान भरेगी। प्रभु श्री राम (Shri Ram) के भक्तों के लिए यह एक बहुत ही अच्छी पेशकश साबित होने जा रही है।

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh Dhami) सरकार द्वारा एयर कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत यह सुविधा दी जा रही है।

दोस्तों आपको बता दें कि सामान्य रूप से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अयोध्या तक का हवाई किराया 7006 रुपए रखा गया है, लेकिन विशेष ऑफ़र के अंतर्गत 20 मार्च, 2024 तक इसके लिए केवल 1999 रुपए चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें –

https://khaskhabar24.com/snake-entered-in-home-people-got-threatened/

दोस्तों, यह भी जान लीजिए कि यह एक तरफ का प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है। अब आपको देहरादून से अयोध्या और अयोध्या से देहरादून तक हवाई सेवा की समय सारिणी भी बता देते हैं।

यह सेवा 6 मार्च से शुरू होगी। फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हर रोज सुबह 9 बजकर, 40 मिनट पर उड़ान भरेगी। यह यात्रियों को अयोध्या में सुबह 11 बजकर, 30 मिनट पर उतार देगी।

इसके पश्चात विमान अयोध्या से देहरादून के लिए दोपहर 12 बजकर, 15 मिनट पर प्रस्थान करेगा, जो जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दोपहर एक बजकर, 35 मिनट पर लैंड करेगा।

रामलला के दर्शन करने के इच्छुक दर्शनार्थियों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की जा रही इस सेवा को लेकर रामभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *