डीएलएड प्रवेश परीक्षा 4 दिसंबर को, उत्तराखंड के 193 केंद्रों पर 40 हजार देंगे परीक्षा
1 min readडीएलएड की प्रवेश (entrance) परीक्षा 4 दिसंबर को होगी। उत्तराखंड राज्य के 193 परीक्षा केंद्रों पर 40 हजार से भी ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इस वक्त उत्तराखंड में डीएलएड (DElEd) की 650 सीटें हैं। राज्य में डीएलएड (DElEd) का यह तीसरा बैच होगा।
कोरोना (corona) महामारी की वजह से छूट गई बोर्ड परीक्षा को संंन्नप कराने के बाद अब शिक्षा विभाग के सामने यह परीक्षा कराने की चुनौती है।
इस परीक्षा के लिए हर जिले में मुख्य शिक्षा अधिकारी यानी सीईओ (CEO) को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी उठानी होगी।
कोरोना रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Arvind Pandey) की ओर से डीएलएड परीक्षा से पहले हर परीक्षा केंद्र की जांच के साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम से जुड़े सभी इंतजाम करने के खास निर्देश दिए गए हैं।
42,174 छात्रों ने आवेदन किया था
आपको बता दें कि एंट्रेंस (entrance) के लिए 42174 युवाओं ने आवेदन किया था, लेकिन 2117 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए।
परीक्षा के लिए यह सेंटर बनाए गए
डीएलएड की परीक्षा के लिए हरिद्वार में 13, रुड़की में 16, देहरादून में 27, ऋषिकेश में 4, उत्तरकाशी में 6, बड़कोट में 8, टिहरी में 4, नरेंद्र नगर में 3, पौड़ी में 4, श्रीनगर में 5, कोटद्वार में 3, गोपेश्वर में 7, कर्णप्रयाग में 5, रुद्रप्रयाग में 3, अगस्त्यमुनि में 4, पिथौरागढ़ में 7, बेरीनाग में 3, डीडीहाट में 2, चंपावत में 3, टनकपुर में 6, अल्मोड़ा में 7, रानीखेत में 3, बागेश्वर में 5, गरुड़ में 1, नैनीताल में 4, हल्द्वानी में 15 रामनगर में 3, रुद्रपुर में 7 और काशीपुर में 6 सेंटर बनाए गए हैं।