आस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे में जीत के लिए 375 रन का लक्ष्य दिया
1 min readभारत का ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरा शुरू हो चुका है। शुक्रवार को पहला वन डे मुकाबला खेला जा रहा है। भारत को जीत के लिए 375 रन बनाने का लक्ष्य मिला है।
इससे पहले तीन एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। स्मिथ और फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने मैं मदद की।
जहां स्मिथ ने केवल 66 बॉल खेलकर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। वहीं फिंच ने 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 114 रन की शानदार, जानदार पारी खेली।
उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। मैक्सवेल ने भी 5 चौकों और तीन छक्कों की मदद से केवल 19 बॉल पर 45 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 59 रन देकर 3 विकेट झटके। भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को केवल एक एक ही विकेट मिल सका।
अब क्रिकेट प्रेमियों के दिल में यह सवाल है कि क्या भारत यह मैच जीत सकेगा? क्योंकि 50 ओवर में 375 रन का लक्ष्य पार करना कोई आसान बात नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियाई पिच पर वैसे भी भारतीय टीमों का प्रदर्शन कोई बहुत बेहतर नहीं रहा है। यदि अनुमान की बात करें तो वह भी भारत के साथ जाता नहीं दिख रहा। बाकी सबकी नजर इस मुकाबले में विराट एंड कंपनी के प्रदर्शन पर लगी है।