अंबानी परिवार में आया ‘नया मेहमान’, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी बने दादा
1 min readदेश की बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और एशिया के अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दादा बन गए हैं।
उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे एक बेटे को जन्म दिया।
अंबानी परिवार के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से श्लोका और आकाश अंबानी माता-पिता बन गए हैं।
उनके घर पुत्र ने जन्म लिया है। मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) और नीता अंबानी पहली बार दादा-दादी बनकर बहुत खुश हैं।
आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी। आकाश और श्लोका स्कूल से ही फ्रेंड रहे।
इन दोनों की स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई थी। श्लोका एक डायमंड व्यापारी की बेटी हैं।
श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।
इसके अलावा वह एक सोशल वर्कर भी हैं। उन्होंने आज से करीब पांच साल पहले सन् 2015 में कनेक्ट फॉर (connect for) नाम से एक एनजीओ (NGO) भी शुरू किया था।
यह एनजीओ जरूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और घर उपलब्ध कराने का कार्य करता है। आपको बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में रखा गया था।
यह सेलिब्रेशन पूरे तीन दिन तक चला था। आपको पता ही होगा कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने पिछले साल करीब 620 करोड़ रुपये में ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड को खरीदा था।
उस समय लोग सोशल मीडिया पर यह कहकर लोग चुटकी ले रहे थे कि मुकेश अंबानी अपने परिवार में आने वाले नए मेहमान के लिए पहले से ही खिलौने इकट्ठे कर रहे हैं।
हालांकि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलौना सेक्टर को बढ़ावा दिए जाने की बात को अंबानी के इस खिलौना ब्रांड खरीद से जोड़कर भी देखा गया था। लेकिन आज की बात करें तो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के घर नन्हा मेहमान आने के बाद से पूरे अंबानी परिवार में खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है।