मशहूर अभिनेता अनुपम खेर देहरादून पहुंचे, your best day is today किताब लांच की
1 min readमशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम (anupam kher) खेर मंगलवार को देहरादून में थे। यहां उनकी किताब your best day is today की launching की गई।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित नटराज बुक शाप पर अपनी किताब के बारे में बताते हुए (anupam kher) ने कहा कि उन्होंने यह किताब लाक डाउन के दौरान लिखी थी।
उन्होंने इस दौरान अपनी किताब पर आटोग्राफ दिए और नन्हें पाठकों से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि यह अनुपम खेर की तीसरी किताब है और इसे हेमैन इंडिया ने प्रकाशित किया है।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के साथ ही फिल्मी दुनिया में अनुपम के साथी रहे सतीश कौशिक समेत अन्य कई लोगों ने अनुपम खेर की इस किताब के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बताया जा रहा है कि अनुपम खेर मसूरी में चल रही फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग में भी हिस्सा लेंगे।
उनका मसूरी जाने का भी प्रोग्राम तय था। इसी बीच उन्होंने नटराज बुक शॉप के प्रोग्राम में भी शिरकत करने के लिए हामी भरी थी।
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग का कुछ हिस्सा देहरादून जिले में भी फिल्माया जा रहा है। इसके लिए मसूरी के सिस्टर बाजार समेत थानो और आसपास के इलाकों में भी लोकेशन पर शूटिंग हो रही है।
शूटिंग के लिए मशहूर फिल्म कलाकार मिथुन चक्रवर्ती और चरित्र अभिनेता पुनीत इस्सर भी उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं।
बात अनुपम खेर की करें तो उन्होंने कोरोना (corona) संक्रमण के चलते लगाए गए लाकडाउन (lockdown) का positive use करते हुए इस दौरान अपनी तीसरी किताब रची।
आपको याद होगा कि उस दौरान अनुपम खेर ने कई वीडियो बनाकर लोगों को अपनी सोच को पाज़िटिव रखने की भी सलाह दी थी। कोविड-19 ने दुनिया को यह बता दिया कि कल कुछ नहीं है, जो कुछ है वह आज है। यही अनुपम खेर की किताब का टाइटल भी है-your best day is today.