अनुपम खेर के मन में देहरादून में लैंड करते वक्त जानिए आ रहा था क्या ख्याल
1 min readदेहरादून में उतरने से पहले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (kher) के मन में क्या ख्याल आ रहा था, वह उन्होंने
से tweet कर जाहिर किया है।
उन्होंने अपना एक video साझा कर मजाकिया अंदाज में लिखा है कि हमारा प्लेन, हमारे प्लेन की छाया और मैं, हम तीनों एक ही वक्त देहरादून में लैंड हुए।
आपको बता दें कि अनुपम खेर (kher) ने मंगलवार दोपहर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड स्थित नटराज ग्रीन बुक शॉप पर अपनी किताब your best day is today के लांचिंग समारोह में हिस्सा लिया।
यहां उन्होंने कोरोना (corona) संक्रमण के चलते लगाए गए लाकडाउन (lockdown) के दौरान लिखी गई इस किताब के बारे में बताया। यह उनकी तीसरी किताब है।
बताया जा रहा है कि अनुपम खेर मसूरी में चल रही फिल्म द कश्मीर पाइल्स की शूटिंग में भी हिस्सा लेंगे।
उनका उत्तराखंड आने का प्रोग्राम पहले से तय था। इसी बीच उन्होंने नटराज बुक शॉप के प्रोग्राम में भी शिरकत करने के लिए भी हामी भरी थी।
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग का कुछ हिस्सा देहरादून जिले में भी फिल्माया जा रहा है। इसके लिए मसूरी के सिस्टर बाजार सहित थानो और आसपास के इलाकों में भी विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग को अंजाम दिया जा रहा है।
अनुपम खेर की ओर से डाला गया वीडियो देखने के लिए आप नीचे click कर सकते हैं-
Our plane, our plane’s shadow and I landed in Dehradun at the same time. 😍🤓😎 #ChasingFlight #KuchBhiHoSaktaHai pic.twitter.com/BZ5kOowaWE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 15, 2020