योगेंद्र सिंह रावत बने देहरादून के नए एसएसपी, उत्तराखंड में कई पुलिस अफसर इधर से उधर
1 min readउत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नए कप्तान योगेंद्र सिंह रावत (yogendra Singh rawat) होंगे। वह अभी तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) टिहरी थे।
जबकि नीरू गर्ग (neeru Garg) को डीआईजी गढ़वाल रेंज बनाया गया है। नीरू गर्ग अभी तक डीआईजी सतर्कता और पीएसी थीं।
गढ़वाल रेंज के आईजी अभिनव कुमार प्रभारी एडीजी एडमिन होंगे। वह अभी तक पुलिस महानिरीक्षक (गढ़वाल परिक्षेत्र) थे।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी को डीआईजी (सतर्कता, पीएसी और एटीसी ) बनाया गया है। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की सेनानायक तृप्ति भट्ट को टिहरी का एसएसपी बनाया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में यह बदलाव तय माने जा रहे थे। देहरादून के नए कप्तान योगेंद्र सिंह रावत (yogendra Singh rawat) एक विनम्र स्वभाव के अधिकारी माने जाते हैं।
गृह विभाग ने बृहस्पतिवार रात पुलिस विभाग में हुए इन तबादलों की लिस्ट जारी कर दी।यह तबादले बहुत समय से प्रस्तावित थे। माना जा रहा है कि इन तबादलों से पुलिस विभाग में कार्य निष्पादन में और तेजी आएगी।
उत्तराखंड पुलिस विभाग में जैसे ही इन तबादलों की खबर आई, सभी लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता बेहद बलवती हो गई कि किस अफसर को कहां भेजा गया है और किस अफसर को कहां का चार्ज दिया गया है।