नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी हुए कोरोना के शिकार, राज्य में सामने आ रहे सैकड़ों मरीज
1 min readनैनीताल से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट (Ajay Bhatt) भी कोरोना (corona) के शिकार हो गए हैं। सांसद प्रतिनिधि ने इस बात की पुष्टि की है।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Rakha Arya) और उनका स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ चुका है।
यहां तक कि प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी कोरोना की जद में आई थीं, लेकिन वह स्वस्थ होकर काम पर लौट चुकी हैं।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी पर भी कोरोना ने झपट्टा मार लिया था। आपको बता दें कि नैनीताल सांसद अजय भट्ट फिलहाल स्वस्थ हैं और अपना इलाज करा रहे हैं।
उधर, प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज सैकड़ों की संख्या में राज्य में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।
सरकार ने सख्ती बरतते हुए तमाम जिलों में साप्ताहिक बंदी पर दुकान खोलने वालों पर केस दर्ज करने का भी कदम उठाया है। हालांकि बीती 15 दिसंबर से प्रदेश भर में तमाम विरोध के बावजूद उच्च शिक्षण संस्थान खोले जा चुके हैं।
लेकिन लोग अब कोरोना को लेकर पहले की तरह गंभीर नहीं दिखते। बाजारों में भीड़ के बावजूद मास्क लगाए बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं।