बाबा अमरनाथ यात्रा 28 जून से, एक अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, 446 बैंक शाखाओं में सुविधा
1 min readबाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। बाबा अमरनाथ यात्रा (amarnath yatra) 28 जून से शुरू होगी, जो 22 अगस्त, 2021 तक चलेगी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SMSB) ने शनिवार 13 मार्च, 2021 को अमरनाथ यात्रा (amarnath yatra) की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि यात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन (registration) 1 अप्रैल, 2021 से शुरू हो जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन PNB, जम्मू एंड कश्मीर बैंक के अलावा YES बैंक की देशभर में मौजूद 446 शाखाओं से कराया जा सकता है।
आपको बता दें कि सुरक्षा के चलते इस बार यात्रा 56 दिन तक चलेगी। आषाढ़ चतुर्थी से लेकर रक्षा बंधन तक श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
सूत्रों के मुताबिक इस बार यात्रा सिर्फ बालटाल रूट से कराई जा सकती है। यात्रा का पारंपरिक रास्ता पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग, पंचतरणी से होकर जाता है।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/
अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाला हिम शिवलिंग सभी के आकर्षण का केंद्र बनता है। दुनियाभर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj sinha) ने शनिवार को राजभवन में बोर्ड सदस्यों की बैठक ली थी।
इसमें यात्रा के शेड्यूल के साथ ही कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की वापसी के कारण यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
आपको बता दें कि कोरोना के चलते पिछले साल अमरनाथ यात्रा को लेकर काफी जद्दोजहद हुई थी। जम्मू के राजभवन में 22 अप्रैल को हां-ना-हां-ना का दौर चला था।
पहले राजभवन ने अमरनाथ यात्रा निरस्त करने की जानकारी दी, लेकिन बाद में उस प्रेस रिलीज को ही कैंसिल कर दिया।
घंटेभर बाद एक और प्रेस रिलीज में कहा गया कि कोरोना के चलते तय तारीखों में यात्रा करवाना संभव नहीं है। हालांकि तब भी यात्रा होगी या नहीं, इस पर बाद में फैसला करने की बात कही गई थी।