बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई, हालत स्थिर
1 min readबीसीसीआई के अध्यक्ष (BCCI president) सौरव गांगुली (saurav Ganguly) की हालत एंजियोप्लास्टी के बाद स्थिर है। उनके हार्ट में स्टेंट डाले गए हैं।
उनके हार्ट (heart) में कई ब्लाकेज (blockage) थे। बता दें कि बीसीसीआई के अध्यक्ष (BCCI president) और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली (saurav Ganguly) की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई थी।
उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि सौरव गांगुली (saurav Ganguly) दो जनवरी, 2021 को सुबह घर के जिम में वर्कआउट (workout) कर रहे थे, जहां उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई और चक्कर आ गया।
इसके बाद उन्हें बिना एक भी पल गंवाए वुडलैंड्स अस्पताल (woodlandsv hospital) में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान की अचानक तबीयत बिगड़ने से उनके परिजन, परिचित और प्रशंसक बेहद चिंतित हैं।
आपको बता दें कि करीब 48 वर्षीय सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट में बेहद सम्मानजनक दर्जा हासिल है।
उन्हें भारतीय टीम में फाइटिंग स्पिरिट (fighting spirit) भरने वाला कप्तान (captain) माना जाता है।
उन्हें गॉड ऑफ ऑफसाइड (god of off side) की संज्ञा भी दी गई है। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की बल्लेबाजी के चाहने वाले कम नहीं हैं।
उन्होंने कत्थक डांसर डोना से शादी की है, जबकि उनकी एक बेटी सना गांगुली है।
क्रिकेट प्रशंसकों के जहन में अभी भी वह तस्वीर बसी है, जब नेटवेस्ट ट्रॉफी (netwest trophy) का मैच चल रहा था।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए 324 रन का पहाड़ सा लक्ष्य पार करना था। और सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने इस लक्ष्य को हासिल करते हुए इंग्लैंड को मौत दी थी।
उस जीत के बाद सौरव गांगुली ने अपनी जर्सी उतारकर हवा में लहराई थी। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देने की कोशिश हो रही है।
पश्चिम बंगाल (west bangal) की मुख्यमंत्री (cm) ममता बनर्जी (Mamta banerji), भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सौरव गांगुली के जल्द ठीक होने की कामना की है।