उत्तराखंड के सीएम तीरथ ने भगवान राम से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना
1 min readनेत्रकुंभ के शुभारंभ पर हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह (cm tirath singh) रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम से कर दी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह त्रेता युग में श्रीराम (Shri ram) और द्वापर युग में श्रीकृष्ण (Shri Krishna) हुए हैं, उसी तरह से कलयुग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm Narendra modi) को माना जा सकता है।
उन्होंने उसी प्रकार जनता के हित के लिए कार्य किए हैं। कुंभ (kumbh) को लेकर भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह (cm tirath Singh) ने सरकार की बात रखी।
सभी लोगों को कुंभ में बेरोकटोक आने की अपील करते हुए कहा कि एक साथ लाखों लोगों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट (corona negative report) और रजिस्ट्रेशन (registration) देखना संभव नहीं होगा।
लोगों से कहा कि वे लोग स्वयं सतर्कता बरतें। खुद मास्क और सैनिटाइजर लगाकर आएं।
उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि आराम से बिना किसी परेशानी के आएं। उनसे किसी तरह रोक टोक नहीं की जाएगी।
सीएम तीरथ सिंह ने यह भी कहा कि जब उन्होंने अधिकारियों से कोरोना (corona) की गाइड लाइन (guidelines) को लेकर सवाल किया तो वह कोर्ट की बातें बता कर पाठ पढ़ाने लगे।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/lt-recruitment-six-months-rebate-given-for-assistant-teacher/
सीएम के बकौल तब उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कह दिया कि मेरी सुनो और बाकी किसी की चिंता ना करो।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत और अभिनंदन करेगी।
उन पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। श्रद्धालु आसानी से कुंभ में स्नान कर सकेंगे। आपको बता दें कि हरिद्वार महाकुंभ में अभी तक एक शाही स्नान हो चुका है, जिसमें करीब 28 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
इनमें बड़ी संख्या में नागा साधु में शामिल हुए। अभी 3 शाही स्नान और बाकी हैं। और इन स्नान पर भी बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने की उम्मीद की जा रही है।
आपको बता दें कि कुंभ के लिए लोगों के उमड़ने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। कोरोना की वजह से 2020 उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया था।