उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटा, आईटीआई भवन समेत कई दुकानें ध्वस्त, आज के लिए आरेंज अलर्ट

1 min read

उत्तराखंड के देवप्रयाग (devprayag) में मंगलवार को बादल फट गया। इससे आईटीआई भवन समेत कई दुकानें ध्वस्त हो गई। अलबत्ता, अभी जान के नुक़सान की खबर नहीं है।

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 11 मई, 2021 को कई स्थानों पर भारी बारिश हुई। इस बीच देवप्रयाग (devprayag) में दशरथ डांडा पर्वत पर बादल फट गया।

इससे थाना देवप्रयाग कस्बा अंतर्गत आने वाले शांति बाजार में बड़े-बड़े बोल्डर, पानी और मलबा आ गया। स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई।

बड़ी मात्रा में पानी, मलबा और बोल्डर आने से आईटीआई भवन समेत कैंतुरा ज्वेलर्स, कंट्रोल राशन की दुकान, आईटीआई देवप्रयाग के नीचे स्थित फर्नीचर की दुकान और भट्ट पूजन सामग्री की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई !

देवप्रयाग थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई का मुजाहिरा करते हुए क्षतिग्रस्त इमारतों के आसपास के लोगों को थाना और बस स्टैंड प्रांगण में शिफ्ट किया |

जनहानि की अलबत्ता अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है | उधर,
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र (

uttarakhand metereological center) के अनुसार 12 मई, 2021 को भी उत्तराखंड राज्य में हल्की से मध्यम बारिश (rain) रह सकती है। गर्जन के साथ बिजली कड़कने की संभावना है।

पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश एवं ओलावृष्टि भी संभव हो सकती है |
आपको बता दें कि गढ़वाल में उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी ,चमोली रुद्रप्रयाग तथा कुमाऊं के बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा में बारिश की संभावना जताई गई है !

उत्तराखंड (uttarakhand) राज्य में 12 और 13 मई के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ऑरेंज अलर्ट (orange alert) भी जारी किया गया है।

वहीं, केंद्र के अनुसार राज्य के  मैदानी क्षेत्रों (plain areas) में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है।

Devprayag में बादल फटने से हुआ नुकसान।
Devprayag में बादल फटने से हुआ नुकसान।

देवप्रयाग में बादल फटने (cloud burst) की घटना के बाद ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए राज्य वासियों में तेज बारिश को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्याप्त हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/gary-cooper-hollywood-star-used-to-get-5-dollars-as-extra/

अब सभी की नजर मौसम के मिजाज पर लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *