FRI देहरादून से पढ़ाई का सुनहरा मौका, MSc के इन चार कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश

1 min read

यदि आप वन और पर्यावरण विज्ञान में दिलचस्पी रखते हैं और इन विषयों में एमएससी करना चाहते हैं तो एफआरआई (FRI) से पढ़ाई का सुनहरा मौका है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (dehradun) स्थित एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी (FRI deemed University) में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

इन चार कोर्स में होगा प्रवेश

एमएससी (MSc) के यहां चार कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसमें प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता BSc निर्धारित की गई है। ये इस प्रकार से हैं-

1-MSc (Forestry)

(प्रवेश के लिए बाटनी, जियोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, जूलाजी में से कम से कम एक विषय सहित बीएससी डिग्री, बीएससी इन एग्रीकल्चर, बीएससी इन फारेस्ट्री भी मान्य होगी )

2-MSc (environment management)

(प्रवेश के लिए बेसिक/अप्लाइड साइंस में बीएससी, बीएससी फारेस्ट्री/एग्रीकल्चर या एनवायरमेंट मैनेजमेंट में बीई/बीटेक भी पात्र होंगे)

3-MSc (wood science and technology)

(प्रवेश के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स (PCM) के साथ BSc होनी चाहिए। बीएससी फारेस्ट्री भी मान्य है)

4-MSc (cellulose and paper technology)

(इस कोर्से में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता केमिस्ट्री मुख्य सब्जेक्ट के साथ BSc (50 प्रतिशत अंकों के साथ), केमिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 50 फीसदी अंकों के साथ बीटेक/बीई)

इन कोर्सेज में इतनी सीटें

MSc (cellulose and paper technology) में 20 सीटें हैं, जबकि अन्य तीनों कोर्सेज में 38-38 सीटें हैं, जिनमें 2-2 सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित हैं।

इतनी तारीख तक करें आवेदन

वन अनुसंधान संस्थान यानी Fri deemed University से एमएससी के लिए आवेदन 16 अप्रैल तक आवेदन भेजे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/

यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र, यहां भेजें

इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.fridu.edu.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें इसे पूरी तरह भरकर यूूूनिवर्सिटी के पक्ष में देय  1500/- रुपए के डिमांड ड्राफ्ट के साथ registered डाक या कुरियर से यूनिवर्सिटी के पते पर भेजना होगा। यह पता है-

एफआरआई डीम्ड यूनिवर्सिटी

पोस्ट आईपीई, न्यू कौलागढ़ रोड

देहरादून-248195

16 मई को होगी प्रवेश परीक्षा

आपको बता दें कि ऊपर बताए गए कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मई, 2021 को होगी। यह रिमोट प्राक्टर्ड परीक्षा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *