भारत को सिडनी वनडे में 66 रन से मात देकर आस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड ली
1 min readभारत (India) को 66 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। सीरीज शुक्रवार से शुरू हुई।
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। उसने स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 374 रन बनाए।
जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 66 रन से अपने नाम कर लिया।
आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं, हेजलवुड को 3 विकेट हासिल हुए।
भारत (India) की तरफ से हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 76 बॉल पर 90 रन बनाए। शिखर धवन ने भी 76 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन टीम के लिए जीत का दरवाजा खोलने में नाकाम रहे।
सीरीज में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में मिली पहली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के हौसले बेहद बुलंद हैं। वही, भारत की नजर अपने बाकी दो मैचों में जीत हासिल करने पर रहेगी। ताकि उसे इस वनडे सीरीज से हाथ न धोना पड़े।
आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर सिडनी में हो रहे इस मुकाबले में भी आईपीएल की तरह दर्शकों की उपस्थिति को प्रतिबंधित किया गया है। वह आनलाइन अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट कर सकते हैं।