केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग एक अप्रैल से, किराया पुराना ही रहेगा
1 min readयदि आप केदारनाथ यात्रा (kedarnath yatra) हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं तो अच्छी खबर है। केदारनाथ के लिए हेली सेवा की बुकिंग 1 अप्रैल,2021 से शुरू हो रही है।
केदारनाथ यात्रा (kedarnath yatra) के लिए बीते साल चयनित ऑपरेटर ही इस साल भी सेवाएं दे सकेंगे।
अच्छी बात है कि बीते साल के मुकाबले इस साल हवाई किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
यह पिछले साल वाला ही लागू रहेगा आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुलेंगे। यह तारीख नजदीक आने के साथ ही नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से भी हवाई सेवा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
हेली कंपनियों को बुकिंग समेत इस बार कर इस सेवा को शुरू करने के लिए सीएम की ओर से भी हरी झंडी मिल चुकी है।
हेलीकॉप्टर टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग (online booking) गढ़वाल मंडल विकास निगम यानी (GMVN) के जरिए होगी।
70% टिकट ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना (corona) संक्रमण के चलते के कारण चार धाम यात्रा संचालित नहीं हो पाई थी।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kedarnath-mandir-will-open-on-17th-may/
सीजन में बरसात के बाद करीब 1 महीने के लिए ही सेवाओं का संचालन हुआ था। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं के किराए की दर भी तय हो गई है, जो कि इस प्रकार से है-
गुप्तकाशी से किराया-3875 रुपए
फाटा से किराया- 2360 रुपए
सिरसी से किराया-2340 रुपए
आपको बता दें कि यह किराया एक तरफ का और प्रति व्यक्ति तय किया गया है। हवाई टिकटों की बुकिंग आप इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर करा सकते हैं-
https://heliservices.uk.gov.in
यह तो आप जानते ही होंगे कि केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई, 2021 को खुलेंगे। कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर इसके लिए भी 72 घंटे पहले की नेगेटिव कोरोना जांच रिपोर्ट (negative corona test report) को अनिवार्य किया जा सकता है।
अलबत्ता, चार धाम यात्रा के लिए अभी एसओपी (SOP) जारी की जानी है, जो कि संभवतया हरिद्वार महाकुंभ की ही तर्ज पर होगी।