दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और यूपी के मंत्री शिक्षा के माडल पर आमने-सामने, सिसोदिया की गाड़ी रोकी
1 min readशिक्षा (Education) के माडल पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) और यूपी के मंत्री आमने-सामने आ गए हैं।
आपको बता दें कि 3 दिन पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) यानी (AAP) ने उन्नाव का एक स्कूल दिखाते हुए उत्तर प्रदेश में शिक्षा की हालत पर तंज कसा था।
इसके बाद यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (Satish dwivedi) ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा के हालात बहुत बेहतर हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री (deputy chief minister) मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) को उन्होंने यूपी माडल देखने के लिए आमंत्रित किया था।
उन पर आरोप लगाया था कि मनीष सिसोदिया इस मुद्दे का सहारा लेकर यूपी की राजनीति में प्रवेश करना चाहते हैं।
इसके बाद मंगलवार को लखनऊ पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हल्ला बोला है।
खुली बहस की चुनौती देते हुए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) की। यहां उन्होंने शिक्षा के माडल पर खुली चुनौती भी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth nath singh) को दी।
इसके बाद वह लखनऊ के स्कूलों की तस्वीर दिखाने गाड़ी से चल पड़े। लखनऊ के उतरठिया स्थित एक प्राइमरी स्कूल का वीडियो (video) जारी करते हुए सिसोदिया ने tweet कर कहा, ‘योगी जी आपके स्कूलों का सच तो मै दिखा के रहूँगा।’
उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में बहुत अच्छा काम हो रहा है तो उसको वह दिल्ली में भी लागू कराने का प्रयास करेंगे। लेकिन इसके विपरीत जब मनीष सिसोदिया स्कूल देखने के लिए पहुंचे तो उन्हें यूपी बॉर्डर पर रोक लिया गया।
हालांकि पुलिस ने कोरोना (corona) से जुड़े प्रोटोकॉल (protocol) का हवाला देते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर उनकी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से फोन पर बहस भी हुई।
बाद में मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) ने पहले न्योते जाने और बाद में गाड़ी रोके जाने पर tweet भी किया।