MI vs CSK IPL Match LIVE: क्या चेन्नई को हराकर अपना बदला पूरा कर पाएगी मुंबई?
1 min readनई दिल्ली, जेएनएन। MI vs CSK IPL 2020 Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 13वें सीजन का 41वां मुकाबला अब से कुछ देर में शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। मुंबई की टीम के पास चेन्नई को हराकर अपना बदला पूरा करने का मौका होगा, जबकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुंबई इंडियंस 2 अंक और हासिल करना चाहेगी। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये भी ये मैच अहम है।
दरअसल, IPL 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का आगाज मैच खेला गया था। उस मैच में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी थी। ऐसे में मुंबई के पास अपना बदला पूरा करने का मौका होगा। इसके अलावा 9 मैचों में 12 अंक हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के पास प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब पहुंचने का मौका होगा। उधर, सीएसके अपने बाकी बचे चार मैच जीत भी जाती है तो नेट रन रेट और दूसरी टीमों के नतीजों पर टीम को निर्भर रहना होगा।
MI vs CSK Head to Head
चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आइपीएल में सबसे धमाकेदार प्रतिद्वंदिता है। हालांकि, हेड टू हेड के मामले में मुंबई इंडियंस चेन्नई से कहीं आगे है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं और इन मुकाबलों में 17 बार मुंबई की टीम ने बाजी मारी है, जबकि 12 बार एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
सैम कुर्रन, फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, एमएस धौनी(कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर और जोश हेजलवुड।