राजा जी नेशनल पार्क पांच महीने बाद सैलानियों के लिए खुला, 20 पर्यटक पहुंचे
1 min readराजाजी (rajaji) नेशनल पार्क 5 महीने बाद सैलानियों के लिए खुल गया है। पार्क को हर बार की तरह से मानसून सीजन के लिए बीती 15 जून को बंद किया गया था।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हालांकि पहले दिन राजाजी (rajaji) नेशनल पार्क में बहुत ज्यादा पर्यटक नहीं पहुंचे। पार्क खुलने के बाद केवल 20 ही सैलानियों ने राजाजी पार्क में भ्रमण किया।
पार्क की मोतीचूर रेंज में पहुंचने वाले दर्शकों का वन अधिकारियों ने स्वागत किया। कोरोना को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है।
सैलानियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्क का भ्रमण कराया गया। पार्क गेट पर ही थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं, वाहनों में भी सैनिटाइजर मुहैया कराए जा रहे हैं।
हर साल हजारों की संख्या में देश भर से सैलानी राजाजी पार्क में वन्य जीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस बार कोरोना की वजह से मार्च में लगे lockdown के बाद सैलानियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई।
राजाजी पार्क के बंद होने की अवधि निकट आने तक यहां पर्यटक गतिविधियां पहले ही थम चुकी थीं। अब एक बार फिर राजाजी पार्क खुलने और उत्तराखंड सरकार की ओर से लाकडाउन से जुड़ी पाबंदियों को हटाए जाने के बाद सैलानियों की संख्या में इजाफा होने की पूरी पूरी संभावना है।