रजत पाटीदार की सोने जैसी परफार्मेंस, ठोंक डाला आईपीएल 22 का सबसे तेज शतक

1 min read

रजत पाटीदार (Rajat patidar) ने आईपीएल में सोने सी परफार्मेंस देते हुए 2022 सीज़न का सबसे तेज शतक ठोक डाला है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers banglore) यानी आरसीबी (RCB) के रजत पाटीदार ने केवल 49 बालों का सामना करके सेंचुरी ठोक डाली।

उनकी इस ताबड़तोड़ पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने मैदान के चारों ओर शाट लगाए। हर शाट को दर्शक चीयर कर रहे थे।

मूल रूप से  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रहने वाले रजत पाटीदार (Rajat patidar) ने 8 साल की छोटी सी उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया।

Rajat Patidar फुर्सत के क्षणों में।
Rajat Patidar फुर्सत के क्षणों में।

उनके दादा उन्हें मैदान पर ले जाया करते थे। इसके बाद क्रिकेट में बढ़ती दिलचस्पी देख उनका क्रिकेट एकेडमी में नाम लिखवाया गया।

क्या आप जानते हैं कि इस वक्त विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने वाले रजत पाटीदार (Rajat patidar) शुरू में केवल बॉलिंग (bowling) पर अपना फोकस कर रहे थे

लेकिन अंडर फिफ्टीन (under-15) में हिस्सा लेने के साथ ही उन्होंने अपनी बैटिंग पर भी फोकस (focus) करना शुरू कर दिया।

इस वक्त आरसीबी (RCB) के लिए ऑलराउंडर (allrounder) के तौर पर खेल रहे हैं। रजत पाटीदार ने लखनऊ के खिलाफ क्वालीफायर मैच में यह शानदार, जानदार तूफानी शतक जड़ा।

उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 54 बालों पर 112 रन जड़े। जब वे पवेलियन लौट रहे थे तो विपक्षी क्रिकेटर उनके पास आकर ने शाबाशी दे रहे थे।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/csk-in-ipl-did-bad-filelding-lost-most-runs/

रजत पाटीदार स्टेडियम में दर्शकों का विनम्रता के साथ बल्ला उठाकर अभिवादन किया। रजत ने अपनी गोल्डन क्लास दिखा दी थी।

इधर रजत पाटीदार का बल्ला चल रहा था, उधर डग आउट में बैठे कप्तान फाफ डू प्लेसिस (faf du plessis) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनकी पारी पर चर्चा कर रहे थे।

यह कहना अनुचित न होगा कि टी-20 में लगातार नए चेहरों पर भरोसा कर उन्हें आगे ला रही बीसीसीआई (BCCI) रजत पाटीदार की इस पारी को इग्नोर नहीं कर सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *