उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल की शहादत के एक माह बाद उनके घर आई यह अच्छी खबर
1 min readउत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल (Rakesh dobhal) की शहादत के एक महीने बाद शहीद के घर एक अच्छी खबर आई है। उनके पुत्र ने जन्म लिया है।
बीएसएफ (BSF) के शहीद सब इंस्पेक्टर (sub inspector) राकेश डोभाल (Rakesh dobhal) के घर मंगलवार की सुबह किलकारी गूंजी।
शहीद की पहले से एक बेटी मौली है। अब घर में पुत्र होने से सभी लोग और रिश्तेदार बेहद खुश हैं। शहीद राकेश डोभाल के घर में बेटे के जन्म की सूचना के बाद लोगों ने भी बधाइयां देना शुरू कर दिया। हालांकि इस बीच सभी रह रहकर राकेश डोभाल को भी याद करते रहे।
आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (baramulla) में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
आज से ठीक एक महीने पहले 16 नवंबर को उनकी पार्थिव देह घर पहुंची थी। इसी दिन शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था।
उनका परिवार वर्तमान में ऋषिकेश (rishikesh) के गंगा नगर (ganga Nagar) में रहता है। वह मूल रूप से पौड़ी के इडवालस्यूं पट्टी के कंडारी गांव के रहने वाले थे।
शहर के एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी को मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। भाई को अपने बीच पाकर मौली भी बेहद खुश है।
आपको बता दें कि मौली ने पिता की शहादत पर आंसू न बहाते हुए छोटी सी उम्र में खुद सेना में जाने के इरादे जताए थे। उन्हें अपने पिता की दिलेरी पर बहुत फख्र है।
जिस वक्त राकेश डोभाल की शहादत की खबर आई थी, उस वक्त उनकी पत्नी करीब आठ माह के गर्भ से थी। सभी परिजनों को उनकी तबीयत की चिंता सता रही थी। अब सकुशल बेटे का जन्म होने पर सभी ईश्वर को धन्यवाद अदा कर रहे हैं।