उत्तराखंड में मृत पक्षियों में था बर्ड फ्लू का वायरस, अभी तक 700 पक्षी मरे, रेड अलर्ट जारी

1 min read

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू को लेकर रेड अलर्ट (red alert) जारी हो गया है मरे हुए पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद इसकी पुष्टि हो गई है।

प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन की ओर से लोगों को सचेत रहने को कहा गया है। और उनसे यह भी कहा गया है कि वह किसी भी प्रकार के मरे हुए पक्षी के संपर्क में न आएं।

ना ही हाथ लगाएं। न जलाएं और न ही उन्हें दफनाएं। बल्कि इस संबंध में सीधे वन विभाग को सूचना दें।

इसके लिए विभाग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर (helpline number) भी जारी किया गया है। अपर वन संरक्षक कपिल लाल (Kapil lal) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

वह हर शाम 6:00 बजे इस संबंध में status भी update करेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड (uttarakhand) में अब तक 700 पक्षियों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/bird-flu-virus-alert-in-uttarakhand-too-though-there-is-no-case-yet/

इसमें से 129 पक्षी अकेले सोमवार को मारे गए हैं। ऋषिकेश (rishikesh) में एम्स (aiims) परिसर के आसपास, छिद्दरवाला, लच्छीवाला देहरादून में पटेल नगर, पथरीबाग आदि इलाकों में कौए और कबूतर मृत पाए गए थे।

आपको बता दें कि सबसे पहले राजस्थान (Rajasthan) में कौओं (crows) के मृत पाए जाने के बाद वहां बर्ड फ्लू (bird flu) की पुष्टि हुई थी।

जिसके बाद यह बीमारी इंदौर (Indore) में फैली। वहां पोल्ट्री फार्म को बंद किए जाने के साथ ही सतर्कता बरतते हुए चिड़ियाघर (zoo) भी बंद कर दिए गए हैं।

इसके बाद हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

अब उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में पक्षियों के मरने के बाद बर्ड फ्लू को लेकर रेड अलर्ट (red alert) जारी किया गया है।

वन विभाग के साथ ही प्रदेश सरकार भी पूरी स्थिति पर नजर रख रही है जल्दी संबंध में एसओपी (standard operating procedure) भी जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *