नेहा कक्कड़ ऐसी अकेली भारतीय सिंगर, जिन्हें यूट्यूब ने यह डायमंड बटन अवार्ड दिया
1 min readगायिका नेहा कक्कड़ (singer Neha kakkar) ऐसी अकेली भारतीय गायिका हैं, जिन्हें http://YouTube ने diamond button award किया है।
इस बात की जानकारी खुद गायिका नेहा कक्कड़ (singer Neha kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account)
https://www.instagram.com/p/CJu9gRmDmCS/?igshid=e09zjv6hzal5
के माध्यम से दी है।
उन्होंने इस खास उपलब्धि के लिए खास तौर पर अपने माता-पिता का आभार जताया।
भाई टोनी कक्कड़ के साथ ही उनके पति और गायक रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) ने भी उनकी डस उपलब्धि पर खुशी जताई।
उन्होंने लिखा कि ‘बहुत बहुत बधाई। इस दुनिया में आपके लिए (नेहा कक्कड़ के लिए) कुछ भी असंभव नहीं।’
आपको बता दें कि YouTube पर दस मिलियन subscribers होने पर नेहा कक्कड़ को उसकी ओर से यह अवार्ड दिया गया है।
नेहा इन दिनों सोनी चैनल पर आ रहे शो इंडियन आइडल (indian idol) में एक जज के रूप में दिखाई दे रही हैं।
उनके साथ मशहूर संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया (himesh reshamiya) तथा संगीतकार विशाल-शेखर (Vishal-shekhar) की जोड़ी वाले विशाल भी जज के रूप में शामिल हैं।
हाल ही में नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ म्यूजिक एल्बम (music album) ख्याल रख्या कर में नजर आई थीं।
इससे पहले जब उनकी रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) के साथ शादी हुई थी, तब उनका म्यूजिक एल्बम (music album) नेहू दा व्याह भी खूब लोकप्रिय हुआ था।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ उत्तराखंड (uttarakhand) में ऋषिकेश (rishikesh) की रहने वाली हैं।
यहां गंगानगर (ganga Nagar) इलाके में उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना एक बेहद शानदार घर बनवाया है।
नेहा ने अपने बचपन में आर्थिक रूप से बहुत तंगहाली झेली है। उनकी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu kakkar) और भाई टोनी कक्कड़ (Tony kakkar) भी गायक (singer) हैं।
कुछ समय पहले नेहा की आदित्य नारायण से शादी की अफवाह भी उड़ी थी, लेकिन बाद में नेहा ने रोहनप्रीत से, जबकि आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल से शादी रचा ली थी।