Big bash लीग के तीन नियम बदले, मैच के दौरान ही खिलाड़ी बदल सकेगी टीम

1 min read

बिगबैश (bigbash) लीग के 10वें सीजन का शुभारंभ 10 दिसंबर से होने वाला है। लीग के आगाज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की इस टी20 लीग में तीन नियम बदल दिए गए हैं।

उम्मीद की जा रही है कि यह बदलाव इस टूर्नामेंट को काफी रोमांचक बना सकते हैं। आपको भी यह नियम जानने की काफी उत्सुकता होगी।

आपको बता दें कि बिगबैश (bigbash) लीग में एक्स फैक्टर सब्स (ex factor subs), पावर सर्ज (power surze) जैसे नए नियम जोड़े गए हैं।

इसके चलते मैच के दौरान ही टीम अपने एक खिलाड़ी को दूसरे से रिप्लेस कर सकेगी।

वहीं, पावर सर्ज के आने से बल्लेबाजी करने वाली टीम को आखिरी के 10 ओवरों में 2 ओवर का पावरप्ले (power play) लेने की सुविधा मिलेगी।

एक्स फैक्टर सब्स के नए नियम के मुताबिक, टीम को मैच के 10वें ओवर के बाद एक्स फैक्टर खिलाड़ी को इस्तेमाल करने की स्वीकृति होगी।

यह खिलाड़ी एक बल्लेबाज या फील्डिंग टीम के उस एक गेंदबाज की जगह लेगा, जिसने एक ओवर से अधिक गेंदबाजी ना की हो।

क्रिकेट (cricket) के अभी तक के पारंपरिक नियमों के अनुसार स्थानापन्न खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण (fielding) कर सकता है, लेकिन उसे गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने की इजाजत नहीं होती।

पावर सर्ज के नियम के अनुसार, पावर सर्ज दो ओवर का पावरप्ले होगा, जिसे बल्लेबाजी टीम पारी के आखिरी के 10 ओवर के दौरान कभी भी ले सकती है।

इस दौरान 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ दो फील्डर (fielder) को रखने की इजाजत होगी।

पावर सर्ज को जगह देने के लिए प्रत्येक पारी की शुरुआत में होने वाले छह ओवर के पावरप्ले को घटाकर चार ओवर का कर दिया गया है।

एक अन्य नियम बोनस (bonus) प्रतियोगिता के अंक से जुड़ा है। इसे बैश बूट (bash boot) कहा गया है।

यह दूसरी पारी के 10 ओवर होने के बाद उस टीम को दिया जाएगा जिसने 10 ओवर के बाद अधिक स्कोर बनाया होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *