Jack Dempsey : शराबखानों में फाइट करते थे, एक दिन वर्ल्ड हैवीवेट बाक्सिंग चैंपियन बने

1 min read

आपने फिल्मों में देखा होगा कि गरीब हीरो पैसे को बार में फाइट करता है। ऐसी ही कहानी जैक डेंपसे (jack Dempsey) की है, जो वर्ल्ड हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन बने।

सबसे लंबे समय तक यह वर्ल्ड टाइटल (world title) अपने पास रखने वाले जैक डेंपसे (jack Dempsey) का 24 जून को जन्म दिवस है।

जैक का असली नाम विलियम हैरिसन डेंपसे (William Harrison Dempsey) था। वे 1895 में कोलोरेडो (Colorado) यूएसए (USA) में पैदा हुए थे।

उनके पिता हिरम के पास कोई स्थाई काम नहीं था। ऐसे में उनका बचपन बहुत गरीबी में कटा। उन्हें परिवार का हाथ बंटाने के लिए कभी खेत में तो कभी खदान में काम करना पड़ा।

प्रारंभिक शिक्षा के लिए उनका नाम लेक व्यू एलिमंट्री स्कूल में लिखवाया गया, लेकिन जल्द ही उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा। तब उनकी उम्र आठ साल थी।

पैसे के लिए उनका बड़ा भाई बर्नी एक शराबखाने में प्राइज फाइटर का करता था।  ऐसे में जैक को लगा कि वह भी इस तरह अधिक पैसा कमा सकते हैं।

वह विशाल डील-डौल के थे। उन्होंने किडी ब्लैक नाम से शराबखानों में फाइटिंग के लिए ललकारना शुरू कर दिया।

वह इस तरह की अपनी सभी फाइट जीते और धीरे धीरे उनकी ख्याति एक ऐसे फाइटर के रूप में हो गई, जो किसी को भी चुटकियों में परास्त कर सकता था।

1914 में उन्होंने अपना नाम विलियम हैरिसन से बदलकर अपने प्रिय बाक्सर जैक नानपरेली के नाम पर जैक रख लिया।

Jack Dempsey ने सात साल तक खिताब कब्जाए रखा।
Jack Dempsey ने सात साल तक खिताब कब्जाए रखा।

4 जुलाई, सन् 1919 का दिन उनके जीवन में बेहद अहम रहा। उन्होंने जेस विलार्ड (jess willard) को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टाइटल कब्जाया।

इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 1919 से लेकर 1926 तक 7 साल से अधिक समय तक वे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे।

उनकी उपलब्धियों के लिए इस छह फुट से भी अधिक लंबे बाक्सर को 1951 में बॉक्सिंग हाल आफ फेम (boxing hall of fame) में  जगह दी गई।

उन्होंने कुल 85 फाइट लड़ीं। अपने पावर पंच, जबरदस्त स्पीढ और एग्रेशन से उन्होंने 68 में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/fifa-match-that-arzentina-fan-will-never-miss/

11 बाउट बराबरी पर छूटीं यानी ड्रा रहीं। 31 मई, 1983 को उन्हें न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक पड़ा और 88 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *