मध्य प्रदेश उप चुनाव: 355 उम्मीदवार मैदान में

1 min read

एमपी यानी मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इन सीटों पर 355 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।

आपको बता दें कि एमपी में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में बीते सोमवार को नाम वापसी के दौरान 35 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये।

जानकारी के मुताबिक सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक सात प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। इसके पश्चात यहां मुकाबले में  15 प्रत्याशी शेष रह गए हैं।

यहां मुख्य मुकाबला मध्य प्रदेश (MP) के परिवहन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गोविंद राजपूत तथा कांग्रेस की पारुल साहू के बीच है।

भाजपा ने उप चुनाव को देखते हुए कैंपेनिंग के लिए अपने सभी कार्यकर्ताओं को मुस्तैद कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के लिए बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि इस वक्त मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस उप चुनाव को हल्के में नहीं ले रहे। कुछ ही समय पहले कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भाजपा ज्वाइन की है।

इन सारे बिंदुओं को अपनी नजर में रखते हुए कांग्रेस भी इस उप चुनाव में पूरा जी जान झोंकने में पीछे नहीं हट रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *