कोरोना मरीजों के लिए ख़तरनाक बन सकता है सुपरबग

कोरोना के मरीजों पर अब कैंडिडा  एरिओस नाम के सुपरबग का खतरा मंडरा रहा है। बताया जा रहा है कि यह सुपरबग फंगल इंफेक्शन के रूप में मरीज के शरीर में घुसकर उसकी जान के लिए खतरा बन सकता है।

सुपरबग को लेकर यह दावा अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन यानी सीडीसी ने किया है।

उसके मुताबिक यह सुपरबग एक खमीर फंगस है। यह किसी इंसान के कान और खुले घाव में संक्रमण फैला सकता है‌। इसके साथ ही यह व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करके रक्त प्रवाह के साथ पूरे शरीर में गंभीर संक्रमण उत्पन्न कर सकता है।

सबसे बड़ी चिंता यह मानी जा रही है कि यह सुपरबग ट्यूब, कैथेटर जैसे उपकरणों की सतह से चिपक कर किसी भी मरीज के शरीर में प्रवेश कर सकता है।

सीडीसी के डॉक्टर टाम का दावा है कि अमेरिका के अस्पतालों और कोविड केयर यूनिटों में इसकी वजह से संक्रमण के कई मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले दो साल की ही बात की जाए तो अमेरिका में इंफेक्शन के मामले 400 गुना बढ़ चुके हैं। दवा का असर नहीं होता है। ऐसे में कोरोना के मरीजों का इससे बचना  मुश्किल होता है।

ऐसे में दुनिया भर में कोरोना से लड़ रहे लोगों, खासकर डाक्टरों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *