दिवाली तक सोने में लग सकती है ‘आग’

धनतेरस और दिवाली तक सोने में ‘आग’ लग सकती है। और इसका भाव ₹54000 प्रति एक तोला पहुंच सकता है। सोने के दाम के प्रीमियम में बड़ा उछाल आने से ऐसी आशंका जताई जा रही है।

आपको बता दें कि घरेलू बाजार में सोने के दाम का प्रीमियम 3 महीने के उच्च स्तर पर है। गोल्ड डीलर अब सोने की कीमत पर $5 प्रीमियम प्रति औंस से वसूल रहे हैं। जो कि पिछले हफ्ते तक $1 था।

भारत में आयातित सोने पर साढे 12% आयात शुल्क और 3% जीएसटी भी लगता है। इससे माना यह जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

माना यह भी जा रहा है कि दिवाली तक सोना बहुत महंगा हो सकता है। आपको बता दें कि इस साल अभी तक सोने में 30 फ़ीसदी तक का उछाल आ चुका है। ऐसे में धनतेरस पर सोने की खरीद का सपना देख रहे ग्राहकों को झटका लग सकता है।

इस बार वैसे भी कोरोना की वजह से जनता के हालात कोई बेहतर नहीं हैं। इसकी वजह से उनकी क्रय शक्ति पर भी असर पड़ा है। सारे त्योहार इस बार फीके ही गए हैं। सरकारों के राज्य स्तर पर लाकडाउन में छूट देने से बाजारों में भीड़ बेशक बढ़ी है, लेकिन दुकानों पर ग्राहक पहले की तरह नजर नहीं आ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *