पशुपालन विभागः औचक निरीक्षण में 106 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, निदेशक ने मांगा स्पष्टीकरण

कर्मचारी नेता बोलेः कोरोना के बदइंतजामी की शिकायत की थी इसी लिए किया जा रहा प्रताड़ित

लखनऊ। निदेशक पशुपालन विभाग ने निदेशालय के 106 कर्मचारियों को औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये जाने पर नोटिश जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं कर्मचारी संगठन के नेताओं का कहना है कि विभाग में कोरोना वायरस से बचाव के समुचित इंतजाम नही हैं जिसकी शिकायत संगठन ने निदेशक पशुपालन से की थी अधिकारी इसी बात की खुन्नस कर्मचारियों को नोटिस भेज कर निकाल रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताविक पशुपालन निदेशालय में कर्मचारियों और अधिकारियों में कोरोना महामारी के सुरक्षा इंतजामातों को लेकर आपसी तकरार स्पष्टीकरण और नोटिशों तक जा पहुंची। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कोरोना महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों को मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स आदि उपलब्ध कराने के साथ नियमित विभाग के कमारों को सेनिटाइज कराने तथा सभी गेटों पर थर्मल स्कैनर लगवाने की मांग की थी। विभाग ने सभी कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध करा भी दिये लेकिन कर्मचारी इस बात से पूरी तौर पर संतुष्ठ नही हैं। सूत्रों की माने तो कर्मचारियों की नाराजगी विभाग में सप्लाई किये गये मास्क और घटिया सेनेटाइजर को लेकर भी है। विभाग में खरीदे गये घटिया मास्क और सेनेटाइजर के संबन्ध में चल रही सुगबुगाहट से नाराज अधिकारियों ने कर्मचरियों को प्रताड़ित करने की मंशा से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं कर्मचारी नेता अंबर सिंह का कहना है जो रोस्टर लागू है उससे ज्यादा कर्मचारी विभाग में ड्यूटी करने आ रहे हैं। अब सिर्फ वही लोग बचे हैं जो या तो लाॅकडाउन के चलते शहर से बाहर फसे है या वह महिला कर्मी जिन्हे स्वयं वाहन चलाना नही आता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *