आखिर क्या है अक्टूबर के महीने से कपिल देव का खास नाता
1 min readप्रवेश कुमारी
भारत को 1983 का क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव की यह तस्वीर पिछले साल 16 अक्टूबर के दिन आईसीसी (International cricket council) ने शेयर की थी। दरअसल, 16 अक्टूबर के ही दिन देश के महानतम कप्तानों में शुमार कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। पाकिस्तान के खिलाफ कपिल ने 1978 में अपना क्रिकेट शुरू किया था।
आपको शायद न पता हो, लेकिन अक्टूबर के साथ कपिल देव का कुछ खास नाता है और यह नाता उनके क्रिकेटीय जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने टेस्ट से ठीक 15 दिन पहले यानी 1978 में ही एक अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला वन डे इंटरनेशनल खेला। आपके लिए यह जानना और भी रोचक होगा कि उन्होंने अपना आखिरी वनडे भी अक्टूबर में ही खेला। 17 अक्टूबर 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह आखिरी बार वन डे इंटरनेशनल में मैदान में उतरे।
कपिल देव क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज रहे, जिसने वन डे इंटरनेशनल में 200 विकेट पूरे किए। पहले ऐसे आलराउंडर खिलाड़ी बने, जिसने टेस्ट क्रिकेट 434 विकेट लेने के साथ ही 5000 रन भी पूरे किए। ऐसा कोई सम्मान नहीं, जो उन्हें नहीं मिला। अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री, पद्मभूषण, विज़डन क्रिकेटर आफ द ईयर, विजडन इंडियन क्रिकेटर आफ द सेंचुरी और न जाने कितने। उन्हें आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में भी शामिल किया गया है।
अक्टूबर, 1999 से लेकर अगस्त, 2000 तक वह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे। क्रिकेट के बाद कपिल ने गोल्फ में दिलचस्पी दिखाई। अपनी आउटस्विंगर के लिए मशहूर रहे कपिल देव को 24 अक्टूबर को अचानक दिल से जुड़ी तकलीफ हुई। उनकी एंजियोप्लास्टी के बाद अब वह स्वस्थ हैं। ये भी अक्टूबर ही चल रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही हमारा हीरो जिंदगी की पिच पर एक बार फिर फर्राटा भरता नज़र आएगा। आमीन!