कोरोना से मिज़ोरम में अब तक कोई मौत नहीं
1 min readमिजोरम देश का ऐसा राज्य है, कोरोना से आज तक एक भी मौत नहीं हुई है। देश के बाकी राज्यों के लिए कोरोना मुसीबत बना हुआ है। लाखों लोग संक्रमित हैं, जबकि हजारों जानें जा चुकी हैं।
मिजोरम पर आते हैं। यहां कोरोना संक्रमण के करीब ढाई हजार मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 2212 लोग इलाज करा चुके हैं। वहीं, 315 कोरोना संक्रमित मरीजों का अनुमान विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों मिजोरम में 35 नए संक्रमित मिल गए थे, जिसके बाद मिजोरम सरकार ने मंगलवार को ही एक हफ्ते के लॉक डाउन की घोषणा की थी, ताकि इस पर कंट्रोल किया जा सके।
यहां सरकार ने शादी समारोह, अंतिम संस्कार जैसे आयोजनों में लोगों के शामिल होने की संख्या अधिकतम 35 निर्धारित की है। जिसका लोग बड़ी सख्ती से पालन भी कर रहे हैं। जबकि देश के बाकी राज्यों में अनलाक-5 के दौरान मिली छूट का लोग बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं।
वह न तो मास्क पहन रहे हैं, न ही किसी तरह की सामाजिक दूरी बरत रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका लगातार बनी हुई है। सरकार और प्रशासन की अपील का भी लोगों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।