शिखर धवन 35 के हुए, विकेट कीपर के रूप में की थी क्लब क्रिकेट की शुरुआत
1 min readशिखर धवन (shikhar dhawan) शनिवार को 35 साल हो गए। बहुत कम लोगों को पता है कि क्लब क्रिकेट की शुरुआत धवन ने विकेट कीपर के रूप में की थी।
टीम इंडिया में ‘गब्बर’ और घर में ‘बब्बू’ पुकारे जाने वाले शिखर ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट कोच तारक सिन्हा से कोचिंग लेनी शुरू कर दी थी। इस समय वह दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब से जुड़े थे।
सन् 1985 में दिल्ली में जन्में शिखर धवन का टेस्ट करियर सात वन डे इंटरनेशनल करियर 10, जबकि टी20 करियर 9 साल का हो गया है।
उन्होंने 2004 में दिल्ली की टीम से फर्स्ट क्लास क्रिकेट (first class cricket) में पदार्पण किया था।
पहला वनडे इंटरनेशनल (ODI) उन्होंने करीब दस साल पहले 20 अक्टूबर, 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उनका पदार्पण 14 मार्च, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हुआ। टी20 में उनके करियर की शुरुआत 4जून, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई।
आपको बता दें कि शिखर धवन (shikhar dhawan) ने अभी तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2315 रन बनाए हैं।
इन मुकाबलों में उनका बेस्ट स्कोर 190 है। उन्होंने अभी तक टेस्ट मुकाबलों में 7 सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी मारी हैं।
वहीं, उन्होंने 139 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 5808 रन बनाए हैं। इन मुकाबलों में उनके खाते में 17 शतक और 30 अर्धशतक दर्ज हैं।
वन डे मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 143 है। टी20 मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 60 t20 मैच खेलकर 1588 रन बनाए हैं।
इसमें उन्होंने 10 हाफ सेंचुरी मारी है और 92 उनका बेस्ट स्कोर है। आपको बता दें कि शिखर टीम इंडिया के भरोसेमंद ओपनर हैं।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो शिखर धवन ने आज से आठ साल पहले सन् 2012 में मेलबॉर्न (आस्ट्रेलिया) की रहने वाली आयशा मुखर्जी से शादी की थी।
आयशा की पहले पति से दो बेटियां आलिया और रिया हैं। 2014 में उन्होंने शिखर धवन के पुत्र जोरावर को जन्म दिया।