RRB की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से, शेड्यूल जारी

1 min read

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्‍टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का shedule  जारी कर दिया है।

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट http://rrbcdg.gov.in पर भी यह पूरा shedule देखा जा सकता है।  इसका लिंक वेबसाइट के होमपेज पर दिया गया है।

आपको बता दें कि परीक्षा केंद्रों और तिथि की जानकारी तथा मॉक टेस्‍ट के लिए लिंक भी यहां दिया गया है।

जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर click करके परीक्षा के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं (CBT) 15 दिसंबर से शुरू होंगी।

परीक्षा 4 दिन यानी 18 दिन तक चलेंगी। यह  दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

आपको बता दें कि रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा के समय से एक घण्‍टा पहले का है। उम्‍मीदवार प्रवेश पत्र पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।  अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र लाना आवश्यक होगा।

प्रवेश पत्र रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)  की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द ही जारी कर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि परीक्षा से एक सप्‍ताह पहले प्रवेश पत्र डाउनलोड (download) किए जा सकेंगे।

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शिरकत करते हैं। इसके लिए भर्ती बोर्ड बड़े पैमाने पर परीक्षा की व्यवस्था करता है।

रेलवे की भर्ती परीक्षा के जरिए नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है। परीक्षार्थी फॉर्म भरते ही परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते हैं।

बहुत मेहनत के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हो पाते हैं। इस समय ढेरों कोचिंग संस्थान रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *