आमिर खान देहरादून में, बच्चों संग जाखन में क्रिकेट खेलते आए नजर

1 min read

फिल्म अभिनेता आमिर खान (amir Khan) इन दिनों देहरादून में हैं। वह यहां जाखन स्थित घर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए हुए हैं।

आपको बता दें कि उनके सोमवार तक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रहने की संभावना है। इस बीच आमिर खान (amir Khan) ने जाखन में मैदान क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला।

बच्चों ने आमिर खान के साथ खूब फोटो खिंचवाई और उनके साथ सेल्फी भी ली। फिल्म अभिनेता आमिर खान को अचानक अपने बीच देखकर बच्चे आश्चर्यचकित रह गए।

आपको बता दें कि आमिर खान इससे पहले भी देहरादून और मसूरी आ चुके हैं। उस वक्त उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन एकेडमी (lbsnaa) के आसपास का दौरा किया था।

आपको बता दें कि इन दिनों आमिर खान अपने आने वाले प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा पर जुटे हैं। इसमें वह एक सिख की भूमिका में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से भी पुकारा जाता है।

वह होली से लेकर कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के, लगान, अंदाज अपना अपना, मंगल पांडे, गजनी, 3 इडियट्स, दंगल जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के रंग बिखेर चुके हैं।

उनके ऊपर उम्र का बिल्कुल असर नहीं दिखाई देता है। वह रोल के हिसाब से स्वयं की बाडी को चेंज कर लेने के लिए भी जाने जाते हैं।

जैसे कि दंगल में उन्होंने एक पूर्व पहलवान की भूमिका अदा की, जबकि थ्री इडियटस में वह एक छात्र की भूमिका में नजर आए थे। गजनी में वह शार्ट टर्म मेमोरी लॉस से जूझते किरदार की भूमिका में थे।

आपको बता दें कि आमिर खान ने दो शादियां की हैं। एक रीना से और दूसरी फिल्म निर्माता किरण राव से।

पहली पत्नी से उनके दो बच्चे जुनैद और ईरा हैं। जबकि किरण राव से उनका एक पुत्र हैं, जिसका नाम आजाद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *