गूगल की 19 सेवाएं 40 मिनट तक ठप रहीं, इस दौरान हुए 13 लाख ट्वीट

1 min read

गूगल (google) की 19 सेवाएं crash हो जाने की वजह से सोमवार शाम करीब 40 मिनट तक लोग इन सेवाओं का इस्तेमाल (use) नहीं कर पाए।

भारतीय समय (IST) के मुताबिक, शाम करीब 5.26 बजे Login और access करने में दिक्कत शुरू हुई, जिसे शाम 6.06 बजे तक दूू कर लिया गया।

इस दौरान गूगल की 19 सर्विसेस ठप रहीं। इनमें जीमेल, यूट्यूब, कैलेंडर, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, साइट्स, ग्रुप्स, हैंगआउट्स, चैट, मीट, वॉल्ट, करन्ट्स, फॉर्म्स, क्लाउड सर्च, कीप, टास्क, वॉइस जैसी सेेाएं शामिल थीं।

वहीं, गूगल सर्च इंजन (Google search engine) और मैप (map) सेवाएं चालू रहीं।  एक data के मुताबिक, यू-ट्यूब (YouTube) पर 60 सेकंड में 500 घंटे का data अपलोड होता है।

यानी 40 मिनट की परेशानी के दौरान इस सर्विस पर 20 हजार घंटे का data अपलोड नहीं हो पाया।  इस दौरान करीब 50 लाख करोड़ यूजर्स ई-मेल भी नहीं भेज सके।

ब्रिटेन के मिरर अखबार के मुताबिक जीमेल (gmail) पर 75% लोग login नहीं कर पाए। करीब 15% लोग वेबसाइट ही एक्सेस नहीं कर पाए। इसके अलावा 8% लोगों को मैसेज नहीं रिसीव हुए।

गूगल की हैंगआउट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स की सेवाएं भी क्रैश हो गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 20 अगस्त को भी गूगल की सभी सेवाएं क्रैश हो गई थीं।

यूट्यूब के दो सौ करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। यूट्यूब ने कहा कि हम दुनियाभर में आई इस परेशानी के बारे में जानते हैं और हमारी टीम लगातार इस पर नजर बनाए हुए है।

आपको बता दें कि गूगल सेवाएं क्रैश होने के 40 मिनट के दौरान करीब 13 लाख tweets इस प्रॉब्लम को लेकर किए गए।

गूगल सेवाएं  धड़ाम होने से उन apps को use करने में भी परेशानी आई, जिनमें access जीमेल (gmail) के जरिए ही होती है।

आपको यह भी बता दें कि इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जीमेल न चलने के side effects देखने को मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *