Anil Kapoor : 64 साल का हुआ ये ‘युवा’ अभिनेता, फिल्मों में गानों को भी दी अपनी आवाज
1 min readमशहूर फिल्म अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) 24 दिसंबर को 64 साल के हो गए। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने फिल्मों में गाने भी गाए।
उनके गीतों की एक एलबम भी है। वेलकम नाम की यह एलबम 1986 में आई, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री और गायिका सलमा आगा के साथ गाने भी गाए हैं। इसे बालीवुड के मशहूर गीतकार-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने तैयार किया था।
1983 में आई फिल्म वो सात दिन (woh saat din) में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने पहली बार लीड रोल अदा किया था। इसमें वह म्यूजीशियन प्रेम प्रताप पटियाले वाले की भूमिका में थे।
इस फिल्म में एक सीन की जरूरत के मुताबिक भी उन्होंने एक गीत को सुर दिए, तेरे बिना मैं नहीं ओए होए, मेरे बिना तू नहीं ओए होए…।
आपको बता दें कि फिल्म चमेली की शादी से उन्होंने कामेडी में भी हाथ आजमाया। इस फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर, अमजद खान जैसे धांसू अदाकार थे।
फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘चमेली, चमेली, चमेली की शादी…’ उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था। यह बहुत famous हुआ।
हमारे-तुम्हारे से की अभिनय की शुरुआत
अनिल कपूर (Anil Kapoor) की शुरुआत 1979 में आई हिंदी फिल्म हमारे-तुम्हारे में एक छोटे से रोल से हुई। इसके बाद उन्होंने कुछ तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में रोल किए। बड़ा ब्रेक उन्हें बापू की फिल्म वो सात दिन से मिला।
दिलीप कुमार के साथ मशाल से छाए अनिल कपूर
सुपर स्टार दिलीप कुमार के साथ अनिल कपूर मशाल फिल्म में नजर आए। अनिल कपूर अभिनय के मामले में उनसे कहीं पीछे नहीं रहे। इस फिल्म से अनिल कपूर फिल्म इंडस्ट्री में छा गए। उन्हें इसके लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवार्ड भी मिला।
रोल के हिसाब से दो बार मूंछों को भी साफ कराया
अनिल कपूर ने फिल्मों में किरदार की जरूरत को देखते हुए दो बार अपनी मूंछों को भी साफ कराया। इनमें एक फिल्म थी यश चोपड़ा की लम्हे।
इसमें वह श्रीदेवी के साथ थे। जबकि दूसरी फिल्म निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की आखिरी फिल्म थी झूठ बोले कौआ काटे।
इसमें वह अभिनेत्री जूही चावला के साथ थे। इस फिल्म के उत्तरार्ध में वह मूंछों के बगैर नजर आए। इसके अलावा किसी अन्य फिल्म में वह मूंछों के बगैर नहीं दिखाई दिए। बड़े बालों और मूंछों में उनका स्टाइल बहुत लोकप्रिय भी हुआ।
80 के दशक के अंतिम में उन्हें कापी भी बहुत किया गया। बहुत बड़ी संख्या में उनके फैंस उन्हें फालो करते थे।
इंटरनेशनल सिनेमा में भी किया पदार्पण
अनिल कपूर ने फिल्म स्लमडाग मिलियनियर (slumdog millionaire) के माध्यम से इंटरनेशनल सिनेमा में भी पदार्पण किया। इस फिल्म को दुनिया भर में सराहा गया।
इन फिल्मों में रोल के लिए मिला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड
मेरी जंग, बेटा, 1942 ए लव स्टोरी, विरासत, पुकार