नए कोरोना स्ट्रेन ने बढ़ाई उत्तराखंड वासियों की चिंता, ब्रिटेन में रह रहे प्रियजनों को लेकर चिंतित
1 min readब्रिटेन (Britain) में नए कोरोना स्ट्रेन (new corona strain) की खबर के बाद उत्तराखंड के लोग भी अपने वहां रह रहे प्रियजनों को लेकर चिंतित हैं।
आपको बता दें कि ब्रिटेन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे 11 यात्रियों में कोरोना वायरस (corona virus) संक्रमण की तस्दीक हुई है।
आपको बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की कोरोना जांच का जिम्मा जेनिस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर के पास है।
इसकी संस्थापक गौरी अग्रवाल की ओर से कहा गया है कि चार उड़ानों के 50 यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन (Institutional isolation) में भेजा गया है।
ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन (new corona strain) का पता चलने के बाद सरकार ने सोमवार को ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की भारत के हवाई अड्डों पर जांच के आदेश दिए थे।
इसके बाद से ब्रिटेन से कुल चार उड़ानें दिल्ली आ चुकी हैं। सरकार के यह भी निर्देश दे कि यदि ब्रिटेन-भारत की उड़ान में कोई यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाया जाता है तो उसी कतार में बैठे यात्रियों, सीट के आगे की तीन कतार और पीछे की तीन कतारों के यात्रियों को इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन (Institutional isolation) में भेजा जाएगा।
गौरी अग्रवाल के बयान के अनुसार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के T-3 टर्मिनल (terminal) पर बनाई गई प्रयोगशाला में लंदन से आए 950 से ज्यादा यात्रियों के नमूनों की जांच की गई है।
उन्हीं में से 11 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन नमूनों (samples) को सुरक्षित रखा गया है। उन्हें जीनोम अनुक्रमण के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि क्या यह लोग नए प्रकार के वायरस से संक्रमित हुए हैं या नहीं।
आपको याद होगा कि नागर विमानन (civil aviation) मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि बुधवार 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से भारत आने जाने वाली उड़ानों पर रोक रहेगी।