महिला क्रिकेट टीम अगले साल खेलेगी दो टेस्ट सीरीज, छह साल से था सूखा

1 min read

भारतीय महिला क्रिकेट (women cricket) टीम अगले साल दो टेस्ट सीरीज  खेलेगी। आपको बता दें कि उसने 6 साल से कोई टेस्ट नहीं खेला है।

भारत और आस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीमों के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज (test series) चल रही है। पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है। दूसरा बाक्सिंग डे टेस्ट है, जो 26 दिसंबर से मेलबॉर्न (Melbourne) में शुरू होगा।

आपको बता दें कि पहला महिला क्रिकेट (women cricket) टेस्ट मैच 86 साल पहले दिसंबर के महीने में ही 1934 में ब्रिसबेन (Brisbane) में हुआ था।

इसमें इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। यह मैच केवल तीन दिन का था। इसमें इंग्लैंड की टीम नौ विकेट से विजयी रही थी।

इसके ठीक एक साल बाद न्यूजीलैंड ने 1935 में महिला टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। आज 10 देशों के नाम महिला टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली सूची में शामिल हैं। लेकिन एक लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद महिला टेस्ट क्रिकेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति देखने को नहीं मिली।

पुरुष टेस्ट के मुकाबले महिला टेस्ट क्रिकेट को हमेशा दोयम दर्जे का माना गया। क्रिकेट (cricket) के अन्य फार्मेट (format) के मुकाबले यह पिछड़ा ही रहा।

यह देश खेलते हैं महिला टेस्ट क्रिकेट-

इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, भारत, आयरलैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज

भारत को टेस्ट मैच खेले छह साल हुए

आपको बता दें कि भारत ने 1976 में महिला टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उसने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में खेला था। इस तरह महिला क्रिकेट टीम को टेस्ट मैच खेले छह साल हो चुके हैं। उसने कुल 36 मुकाबले खेले हैं।

महिला टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया सबसे आगे

महिला टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई थी और यही देश महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे आगे हैं। 2019 तक आस्ट्रेलिया ने 74, जबकि इंग्लैंड ने 95 टेस्ट खेले थे। न्यूजीलैंड की टीम ने आखिरी टेस्ट 2014 में खेला था। उसके खाते में 45 टेस्ट हैं।

अन्य देशों की यह स्थिति है

आइए, आपको बता दें कि अन्य देशों की महिला टेस्ट क्रिकेट में क्या स्थिति है-

देश- टेस्ट की शुरुआत- कुल मैच

आयरलैंड    2000      01

नीदरलैंड    2007       01

पाकिस्तान  1998      03

द. अफ्रीका  1960       12

श्रीलंका       1998       01

वेस्टइंडीज    1976       12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *