सीबीएसई की परीक्षाएं कब होंगी, शिक्षा मंत्री निशंक 31 दिसंबर को बताएंगे

1 min read

सीबीएसई (CBSE) के बोर्ड एग्जाम (board exam) कब होंगे, इसकी जानकारी 31 दिसंबर को मिल जाएगी। यह भरोसा खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दिया है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस संबंध में अपने आधिकारिक (official) Twitter account http://DrRPNishank से tweet भी किया है।

कहा है कि वह 31 दिसंबर को  CBSE की बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा करेंगे।

शिक्षा मंत्री ने रमेश पोखरियाल निशंक ने जो tweet  किया है, वह इस प्रकार से है-

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह ट्वीट किया है
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट

‘विद्यार्थियों और  अभिभावकों के लिए बड़ा ऐलान। मैं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स 2021 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एग्जाम शुरू होने की तारीख की घोषणा करूंगा। हमारे साथ जुड़े रहिए।’

अपने इस tweet के साथ उन्होंने एक ग्राफ (graph) भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने 31 दिसंबर को शाम 6 बजे बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा संबंधी बात लिखी है।

एग्जाम (exam) समय पर होंगे या नहीं, सीबीएसई के लाखों छात्र छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों के जेहन में भी यह सवाल बार बार उठ रहा था।

इससे पूर्व इसी सप्ताह देशभर के शिक्षकों के साथ संवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं (board exam) की तारीखें जल्द ही घोषित कर दिए जाने का आश्वासन दिया था।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उसी वक्त यह भी साफ कर दिया था कि इस वक्त जो हालात हैं, उनमें जनवरी और फरवरी के महीने में परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा था कि मार्च (March) की तारीखों के लिए हालात का आंकलन किया जा रहा है। परीक्षाओं की तारीखें जल्‍द ही घोषित कर दी जाएंगी।

10 दिसंबर को उन्होंने कहा था कि परीक्षाएं मार्च (March) में ही आयोजित कराने की कोई अनिवार्यता नहीं है।

अब सभी अभिभावकों और छात्र छात्राओं की नजर परीक्षा तिथियों के एलान पर ही लगी है। कोरोना संक्रमण काल की वजह से परीक्षाएं प्रभावित न हों, वह बस यही चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *