कपिल देव : देश को क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान को फौज ने दी थी यह उपाधि

1 min read

1983 का क्रिकेट विश्व कप भारत लाने वाले कपिल देव (Kapil dev) का 6 जनवरी, 2021 को जन्म दिन है। क्या आप जानते हैं कि सेना ने उन्हें कौन सी मानद उपाधि दी है?

आपको बता दें कि उन्हें आज से करीब 12 साल पहले सन् 2008 में पंजाब रेजीमेंट (Punjab regiment) की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई थी।

साथियों, आपको यह भी शायद ही मालूम हो कि कपिल देव (Kapil dev) का अक्टूबर के महीने से भी कुछ खास नाता है।

दरअसल, 16 अक्टूबर के ही दिन देश के महानतम कप्तानों में शुमार कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। पाकिस्तान के खिलाफ कपिल ने 1978 में अपना क्रिकेट शुरू किया था।

आईसीसी ने Kapil dev के टेस्ट पदार्पण की यादगार के तौर पर 16 अक्टूबर को यह फोटो पोस्ट की थी
आईसीसी ने Kapil dev के टेस्ट पदार्पण की यादगार के तौर पर 16 अक्टूबर को यह फोटो पोस्ट की थी

उन्होंने टेस्ट से ठीक 15 दिन पहले यानी 1978 में ही एक अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला वन डे इंटरनेशनल खेला।

आपके लिए यह जानना और भी रोचक होगा कि उन्होंने अपना आखिरी वनडे भी अक्टूबर में ही खेला।

17 अक्टूबर 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह आखिरी बार वन डे इंटरनेशनल में मैदान में उतरे।

कपिल देव क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज रहे, जिसने वन डे इंटरनेशनल में 200 विकेट पूरे किए।

वे पहले ऐसे आलराउंडर खिलाड़ी बने, जिसने टेस्ट क्रिकेट 434 विकेट लेने के साथ ही 5000 रन भी पूरे किए।

ऐसा कोई सम्मान नहीं, जो उन्हें नहीं मिला। अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री, पद्मभूषण, विज़डन क्रिकेटर आफ द ईयर, विजडन इंडियन क्रिकेटर आफ द सेंचुरी और न जाने कितने।

उन्हें आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में भी शामिल किया गया है।अक्टूबर, 1999 से लेकर अगस्त, 2000 तक वह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रहे।

क्रिकेट के बाद कपिल ने गोल्फ में दिलचस्पी दिखाई। अपनी आउटस्विंगर के लिए मशहूर रहे कपिल देव को बीते साल 2020 में 24 अक्टूबर को अचानक दिल से जुड़ी तकलीफ हुई।

उनकी एंजियोप्लास्टी के बाद अब वह स्वस्थ हैं। हमारा हीरो जिंदगी की पिच पर हमेशा फर्राटा भरता नज़र आए। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | khaskhabar24.com