मुकरी : जिनसे ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार ने पहली फिल्म से लेकर अंत तक निभाई दोस्ती

1 min read

फिल्म अभिनेता मुकरी (muqri) ने कामेडी रोल्स में जान डाल दी। 5 जनवरी 2021 को उनकी 99वीं जयंती है। दिलीप कुमार से उनकी दोस्ती के किस्से मशहूर हैं।

उन्होंने पहली फिल्म प्रतिमा 1945 में अपने दोस्त दिलीप कुमार के ही साथ की थी। यह फिल्म बांबे टाकीज की ओर से आई थी।

इसके बाद उन्होंने 600 से भी अधिक फिल्मों में काम किया, जो कि बालीवुड (Bollywood) में एक रिकॉर्ड है।

शराबी फिल्म में उनका नत्थू लाल का किरदार नहीं भूलता।अमिताभ जब उन्हें कहते मूंछें हों तो नत्थू लाल जी जैसी…, तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान तैर जाती।

इसी तरह अमर अकबर एंथोनी फिल्म में तय्यब अली का उनका रोल कौन भूल सकता है? मुकरी पर इस फिल्म में फिल्माए गीत तय्यब अली प्यार का दुश्मन…को भी खूब पसंद किया गया।

आपको बता दें कि मुकरी (muqri) का जन्म 5 जनवरी, 1922 को महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले में हुआ था।

दिलीप कुमार संग उनकी दोस्ती जाहिर थी तो सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के साथ उनकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी थी। उनके साथ वह दस से भी अधिक फिल्मों में नजर आए, जो कि हिट रहीं।

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन संग muqri हल्के फुल्के पलों में
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन संग muqri हल्के फुल्के पलों में

इनमें अमर अकबर एंथोनी, शराबी, लावारिस जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में मदर इंडिया, गंगा जमुना जैसी कई क्लासिक फिल्मों में काम किया।

कामेडियन जानी वाकर के साथ भी उनकी अच्छी जुगलबंदी थी। बताते हैं कि मुकरी को हार्स रेस देखने का बड़ा शौक था और हर रविवार वे घोड़ों की रेस देखने जाया करते थे।

उनके पांव बच्चे थे, जिनमें से एक नसीम ने धड़कन जैसी फिल्म लिखी और उसमें अभिनय भी किया।

आज से लगभग 20 साल पहले सन् 2000 में पड़े एक दिल के दौरे के बाद उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली।

आखिरी वक्त में भी फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानू के साथ उनके बेड के किनारे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *